पूर्णिया. शिक्षक दिवस के अवसर पर मिल्लिया फखरूद्दीन अली अहमद बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रामबाग में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्राचार्य डा. शहबाज रिजवी एवं सभी शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, लघु नाटक, हास्यप्रद, प्रहसन एवं भाषण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसमें दो लघु नाटक दहेज प्रथा एक समाजिक कुरीति एवं लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग विषय पर छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने अपनी प्रस्तुति दी जो बहुत ही प्रेरणादायक रहा.स्वागत भाषण में प्राचार्य डा. शहबाज रिजवी ने भी शिक्षा को जीवन के साथ जोड़ने तथा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी. इस मौके पर मनोज कुमार साह, ध्रुव कुमार, प्रणय कुमार झा, कमलेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, मो. शहरान, राजीव कुमार, अंसारूल हक, शादाब कौशर, शफीर अहमद, सूरज कुमार, बुनो, सावित्री, उमा एवं अन्य का भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा. फोटो. 6 पूर्णिया 12- कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है