14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीर बाल दिवस के अवसर पर एनडी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित

वीर बाल दिवस

पूर्णिया. स्थानीय नेशनल डिग्री कॉलेज रामबाग में वीर बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. आयोजित समारोह में महाविद्यालय के वरीय शिक्षक और इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार श्रीवास्तव ने समारोह पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह के नौ वर्षीय पुत्र जोरावर सिंह और छः वर्षीय पुत्र फ़तेह सिंह की बलिदानी को श्रद्धांजली एवं सम्मान देने के उद्देश्य से वर्ष 2022 से भारत सरकार के निर्देश पर यह वीर बाल दिवस मनाया जाता है. उन दोनों की शहादत 26 दिसंबर सन 1705 को हुई थी जिसमें जोरावर सिंह और फ़तेह सिंह को मुग़ल बादशाह के निर्देश पर सरहिंद के सूबेदार वजीर खां द्वारा दीवारों में चुनवा दिया गया था. इतनी छोटी उम्र में बलिदान देने वाले दोनों बालकों को सम्मान एवं श्रद्धांजली देने के लिए सरकार ने प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को बाल वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की है. समारोह में प्रो जफ़र आलम, प्रो प्रणव प्रशांत, प्रो सीके सिंह, प्रो साहिद अहमद, प्रो एसपी सिंह, प्रो जेपी सिंह, प्रो सुमिता, प्रो पूनम कुमारी, प्रो ज्योत्सना कुमारी, प्रो सुलोचना कुमारी, प्रो गुलरुख रेहान, प्रो कन्हैया कृष्ण, प्रो पंकज कुमार, प्रो अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे. समारोह में कर्मी के रूप में मो. तंजीम आलम ने महती भूमिका निभायी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ जावेद एकबाल ने की. फोटो – 26 पूर्णिया 16- वीर बाल दिवस समारोह में शामिल छात्र छात्राएं एवं शिक्षकगण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें