12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमियों की समस्याओं के समाधान को ले उद्योग संवाद कार्यक्रम

सीमांचल क्षेत्र के उद्यमियों के साथ उद्योग संवाद कार्यक्रम

पूर्णिया. मरंगा स्थित विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पटना व विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के इंडस्ट्रीज इंस्टीट्यूट सेल द्वारा पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र के उद्यमियों के साथ उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विदित हो कि बिहार राज्य के विभिन्न उद्यमियों की समस्याओं के समाधान व उद्यमियों और राज्य सरकार के बीज मध्यस्थता स्थापित करने के लिये इस संगठन की स्थापना 1944 ई. में की गयी थी. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले उद्यमियों ने मुख्यत: उर्जा संकट और उत्पादन पर इसके नाकारात्मक प्रभाव, अन्य राज्यों की तुलना में बिहार राज्य में बिजली की ऊंची दर, विद्युत विभाग की प्रशासनिक निष्क्रियता और उसके भीतर व्याप्त कदाचार, बियाडा क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या और फायर सेप्टी जैसे विषयों पर संवाद किया और इसके विभिन्न उपायों पर विस्तृत चर्चा की. इस आयोजन का शुभारंभ आगंतुक विशिष्ठ अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया. उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों में सदर विधायक विजय खेमका, महापौर विभा कुमारी, बीआई ए के प्रेसीडेंट पी. एस. केसरी, बी.आई. ए. के वाइस प्रेसीडेंट प्रेम नारायण प्रसाद श्री पूर्व प्रेसीडेंट अरुण अग्रवाल , विद्या विहार ग्रुप आफ इन्स्टीच्यूसंस के सचिव राजेश चंद्र मिश्र, बीआई ए ट्रेजरर मनीष कुमार, कौंसिल मेंबर रुपेश सिंह, राम लाल खेतान व विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रजिस्ट्रार ई. सौरभ कुमार उपस्थित थे. इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के कल्चरल सेल की हेड प्रो. शीतल सिंह द्वारा स्वागत संबोधन के साथ किया गया. पटना कालेज पटना के पूर्व प्राचार्य नवल किशोर चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें