चुनाव कार्य में लगाये गये वाहनों का शीघ्र करें भुगतान : डीएम

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यकता आधारित दिए गए अग्रिम राशि का समायोजित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रतिवेदन हर हालत में समर्पित सुनिश्चित करें

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 6:40 PM

पूर्णिया. चुनाव कार्य में लगाये गये सभी वाहनों का तय समय सीमा के अंदर भुगतान होगा. यह निर्देश डीएम कुंदन कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया है. इससे पहले डीएम ने निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करने को लेकर सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यकता आधारित दिये गये अग्रिम राशि के समायोजन से संबंधित प्रतिवेदन अप्राप्त है. जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यकता आधारित दिए गए अग्रिम राशि का समायोजित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रतिवेदन हर हालत में समर्पित सुनिश्चित करें. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव कार्य में लगाए गए बड़ी एवं छोटी वाहनों के भुगतान की अग्रेत्तर कार्रवाई निर्धारित समय सीमा के अंदर करें. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया, डीसीएलआर सह आपदा प्रभारी बायसी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने उच्च न्यायालय द्वारा एमजेसी में पारित आदेशों का ससमय अनुपालन करने के साथ-साथ लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम, सूचना के अधिकार, मानवाधिकार आयोग से संबंधित मामलों में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, बिहार मानवाधिकार आयोग के लंबित मामलों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को खराब पड़े चापाकल की मरम्मत निर्धारित समय के अंदर करने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया मनायें जाने की सूचना है.अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह के मामले भी प्रकाश में आते हैं. जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को 10 मई 2024 को मनाए जाने वाली अक्षय तृतीया के दौरान बाल विवाह की रोकथाम और निषेध हेतु जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version