कसबा नगर में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था बेहद जरूरी : पप्पू यादव

सांसद ने की नगर परिषद बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 6:22 PM

– सांसद ने की नगर परिषद बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कसबा. नगर परिषद कसबा कार्यालय के सभागार में नगर परिषद बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने की. मंच संचालन कसबा नगर परिषद की मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने किया. बैठक में मुख्य रूप से कसबा विधायक मो अफाक आलम, उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार साह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार सहित 26 वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद थे. बोर्ड कमिटी को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना बेहद जरूरी है. सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, साफ सफाई की निविदा, एनजीओ को भुगतान , पिछले बैठक की योजनाओं सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट आदि विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कसबा में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाये. साथ ही एनजीओ पर कार्रवाई करते हुए गुणवत्ता को लेकर जांच की जाए. सांसद ने कहा की कसबा में तीन हिस्सा नल जल योजना बंद है. उन्होंने कहा कि कसबा का वार्षिक बजट 4 अरब 88 करोड़ 23 लाख या उससे ज्यादा है. कसबा में बड़ा नाला का निर्माण होना चाहिए ताकि जल की निकासी समुचित तरह हो. कसबा नगर परिषद कार्यालय में एक बड़े मीटिंग हॉल के साथ साथ मॉडल बाथरूम लगाने का प्रस्ताव लिया गया. कसबा विधायक मो अफाक आलम ने कहा कि पार्षदों द्वारा जब वंशावली बनायी जाती है तो बैंक इसकी मान्यता नहीं देती है. बैंक का कहना होता है कि पारिवारिक सूची की मान्यता है. विधायक ने कहा की दोगच्छी लोहा कोशी पुल ध्वस्त होने के कगार पर है. इसकी मरम्मत के लिए आप लोग सहयोग करें. इसके लिए विभाग से बात हम करेंगे. विधायक ने कहा की नगर परिषद में सक्सन मशीन व जेसीबी खराब पड़ी हुई है. उसको ठीक कराया जाएगा. वार्ड पार्षदों ने विधायक से कहा की एससी व आदिवासी के पास जमीन नहीं रहने की वजह से उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसपर विचार किया जाये. नगर परिषद के आधा से अधिक सड़के जर्जर तथा कच्ची है. इसका निर्माण होना चाहिए. फोटो. 22 पूर्णिया 4- बैठक की अध्यक्षता करते सांसद पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version