पूर्णिया. बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रोफ़ेसर आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा की बिहार सरकार राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को इस स्मार्ट मीटर लगाने का फ़रमान जारी कर आम लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रही है. स्मार्ट मीटर के द्वारा उपभोक्ता के बिजली बिल में पोस्टपेड मीटर से ज़्यादा बिलिंग आ रहा है. आम जन इस स्मार्ट मीटर से काफ़ी परेशानी के शिकार हो चुके हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद काफ़ी लोगों के घरों में समय पर रिचार्ज नहीं कराने पर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. ग़रीब उपभोक्ताओं को समय पर रिचार्ज नहीं करने पर तुरंत कनेक्शन काटने से अंधकार में मोमबत्ती के सहारे कई दिनों तक रहना पर रहा है. ग़रीब उपभोक्ता अब किरासन तेल के बंद होने से और भी परेशान हैं. राजद सहित विपक्षी दलों के लोगों ने आम जन को राहत दिलाने के लिए आंदोलनात्मक अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में एक अक्टूबर को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर राष्ट्रीय जनता दल धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रोफ़ेसर आलोक ने सभी बहुजन सामाजिक संगठनों को अपने अपने स्थानीय उपभोक्ताओं के साथ इस आंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है