बेटियों को आगे बढ़ने में समाज दे सुरक्षात्मक वातावरण : राजीव सिंह

महावीर मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:47 PM

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व .पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा चौक स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में शनिवार को कला संस्कृति प्रभाग पूर्णिया के द्वारा सत्य अहिंसा पर आधारित, महिला उत्थान, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, बाल कुपोषण आदि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कला सांस्कृतिक प्रभाग के अध्यक्ष हीरालाल पोद्दार उर्फ मुन्ना ने की. कार्यक्रम में मंच संचालन महासचिव ध्रुव कुमार झा कर रहे थे. इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बेटी ऊंचाइयों पर जायें, इसके लिए समाज को सुरक्षात्मक वातावरण देना होगा. सर्वोदय आश्रम के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ मेहता ने कहा कि सत्य और अहिंसा पर आधारित अभियान वर्षों से सर्वोदय आश्रम में चल रहा है. आज कला संस्कृति प्रभाग के सदस्यों द्वारा अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष अचिंत कुमार मेहता, सर्वोदय आश्रम के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ मेहता, राजेंद्र मेहता,सामाजिक कार्यकर्ता एस के विमल, मनोज कुमार मोनू, राजेश पोद्दार, संजय जैन, सुबोध जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता संजय साह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में गायक जोगिंदर सहनी ने दहेज प्रथा एवं कन्या भ्रूण हत्या पर लोक गीत गाकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया . इस मौके पर कला सांस्कृतिक प्रभाग के दशरथ प्रसाद साह,प्रदीप कुमार सिंह, अनंत कुमार साह, संतोष कुमार यादव, मुन्नी देवी, रेणु देवी, मुन्नी देवी आदि तत्पर थे. फोटो. 4 पूर्णिया 17 कैप्शन : रानीपतरा में जागरूकता कार्यक्रम में शामिल लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version