6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता

पैक्स अध्यक्ष तौफिक ने दिलाया भरोसा

वीरपुर के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष तौफिक ने दिलाया भरोसा

पूर्णिया. वीरपुर पैक्स के नव निर्वाचित अध्यक्ष तौफिक आलम ने अपने क्षेत्र के किसानों को भरोसा दिलाया है कि किसानों को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे. उन्होंने कहा है कि यह जीत इलाके के जनता की है और जिन लोगों ने उनपर भरोसा किया है उसे कभी टूटने नहीं देंगे. अपने पैक्स में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कराने के बाद यहां एक मुलाकात में तौफिक आलम ने कहा कि वीरपुर पंचायत के सभी किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि वे अपने सभी वोटरों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और यह विश्वास दिलाते हैं कि जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे. याद रहे कि अभी हाल ही में हुए पैक्स चुनाव में पूर्व प्रखंड अन्तर्गत वीरपुर पैक्स से तौफिक आलम विजयी घोषित किए गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मो जाहिद को 402 मतों से पराजित किया. तौफिक आलम को 502 मत व मो जाहिद को 100 मत प्राप्त हुए. अहम यह है कि तौफिक आलम मो. दाउद आलम के पुत्र हैं जो लगातार सात टर्म तक इसी पैक्स के अध्यक्ष निर्वाचित होते रहे. इस बार मो. तौफिक ने भाग्य आजमाया और जनता ने भी उन्हें अपने वोटों के जरिये सेवा का अवसर दिया.

फोटो-1 पूर्णिया 1- तौफिक आलम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें