16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल में विधि की पढ़ाई को प्रोत्साहित करेगा पूर्णिया विवि

सीमांचल में विधि की पढ़ाई को पूर्णिया विवि प्रोत्साहित करेगा. इसके लिए नये लॉ कॉलेज खोले जाने की पहल को विवि का पूरा साथ मिलेगा.

कुलपति ने कहा- नये लॉ कॉलेज खोलने को आगे आएं संस्थान, पूर्णिया. सीमांचल में विधि की पढ़ाई को पूर्णिया विवि प्रोत्साहित करेगा. इसके लिए नये लॉ कॉलेज खोले जाने की पहल को विवि का पूरा साथ मिलेगा. इस संबंध में कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने बताया कि बीसीआई के मानक के अनुरूप अगर कोई संस्थान लॉ कॉलेज खोलने के इच्छुक हैं तो उसे संबद्धता प्रदान करने के साथ ही हरसंभव तकनीकी सहयोग देने के लिए पूर्णिया विवि तत्पर है. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने बताया कि सामान्य शिक्षा के साथ-साथ वोकेशनल कोर्सेस पर पूर्णिया विवि का पूरा फोकस है. इस श्रेणी में विधि की पढ़ाई भी शामिल है.

पांचवें संकाय के रूप में विधि संकाय है क्रियाशील

दरअसल, पूर्णिया विवि में पांचवें संकाय के रूप में विधि संकाय लगभग दो साल से क्रियाशील है. वर्तमान में इसके संकायाध्यक्ष प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता हैं. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने विधि संकाय को आवश्यक जवाबदेही दे रखी है. विधि संकाय के अंतर्गत भविष्य में कुछ समाजोपयोगी कार्यक्रम भी किये जाने की संभावना है.

वर्तमान में केवल तीन लॉ कॉलेज

वर्तमान में पूर्णिया विवि के अधीन केवल तीन संबद्ध कॉलेज हैं. मगर बीसीआइ की मान्यता ले पाने में अभी तीनों कॉलेज की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में नया शैक्षणिक सत्र लंबित है. विवि परीक्षा विभाग की ओर से बैकलॉग परीक्षाएं करायी जा रही है.

बीसीआइ मान्यता को गाइड कर रहा विवि

विवि विधि संकायाध्यक्ष सह कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में जो भी संबद्ध विधि महाविद्यालय हैं, उन्हें बीसीआई की मान्यता हासिल करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया जा रहा है. इस दिशा में प्रक्रिया बढ़ी भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें