केनगर. केनगर प्रखंडके काझा पंचायत के वार्ड 17 में कर्पूरी रथ यात्रा के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता सह प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ सह काझा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार साह ने की. कर्पूरी रथ पहुंचने के बाद जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमर मंडल ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य कर्पूरी ठाकुर के विचारों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 सालों में जो काम किया उसको सामने रखना है. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोग विकास से बहुत दूर थे. उन्हें मुख्यधारा में लाकर नीतीश कुमार ने सम्मान दिया. जदयू नेता राजेश कुमार साह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के हर पंचायत में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को लोगों के बीच पहुंचाना है. प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अनेक विकास कार्य किए हैं. जदयू के शासनकाल में अतिपिछड़ा समाज का उत्थान हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव सरवन कुमार चंद्रवंशी, जदयू के वरिष्ठ साथी अरविन्द साह, चंदन पासवान, सरपंच श्रीधर महलदार,अखिलेशवर पासवान आदि उपस्थित हुए. फोटो. 15 पूर्णिया 7- कर्पूरी रथ का स्वागत करते जदयू कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है