19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 25 करोड़ 60 लाख की योजनाओं से जनस्वास्थ्य होगा सुदृढ़ : मंत्री

25 करोड़ 60 लाख की योजनाओं से

स्वास्थ्य मंत्री फाइल-02

कसबा/श्रीनगर(पूर्णिया). जिले के श्रीनगर प्रखंड में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने जिलेभर के लिए 25 करोड़ 60 लाख की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया. इनमें श्रीनगर, रूपौली, डगरुआ व अमौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास के अलावे दो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन शामिल है. भूमि पूजन के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि पांच करोड़ 75 लाख की लागत से 30-30 बेड का सीएचसी होगा. जबकि एपीएचसी 6-6 बेड के बनाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि मैं हमेशा से यही चाहता हूं कि किसी को भी इलाज कराने बाहर न जाना पड़े. सारी मूलभूत सुविधा यहां के सारे अस्पतालों में दिए जाने की हर हाल में कोशिश करूंगा.

यह सरकार गरीबों की सरकार है

उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है. इलाज के अभाव में बिहार के किसी गरीबों की जान ना जाएं, यही कोशिश करूंगा. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के एक गरीब बच्चा के उदाहरण देते हुए कहा कि इस बच्चे को थैलेसिमिया बीमारी हो गई थी. इस बच्चे को बचाने के लिए बिहार सरकार ने 15 लाख रुपया खर्च कर इस बच्चे का जान बचायी है. सरकार ऐसी ही होनी चाहिए.

पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज का सपना हुआ पूरा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि मैं ये मानता हूं कि कुछ कमियां अभी भी बची हैं.लेकिन जो भी कमियां है वे जल्द ही दूर की जाएंगी. आने वाला समय में बिहार में कुल 26 मेडिकल कॉलेज बनेंगे. कोई सोचा भी नहीं होगा कि पूर्णिया में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा लेकिन अब बन कर तैयार है. ————————–

फोटो. 1 पूर्णिया 9- भूमि पूजन करते स्वास्थ्य मंत्री म्रगल पांडेय साथ में सांसद पप्पू यादव एवं विधायक आफाक आलम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें