डागरुआ. प्रखंड के बभनी पंचायत भवन परिसर में मुखिया हीरा लाल दास की अध्यक्षता में आमसभा में सर्वे टीम के अधिकारी एवं कर्मियों ने ग्रामीण भूधारियों को जमीन सर्वेक्षण से जुड़ी कई आवश्यक जानकारी दी .बताया गया कि विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम में आम सभा द्वारा रैयतों के दायित्व तथा सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के उद्देश्य पर बारीकी से फोकस किया गया.सर्वे कर्मियों ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जमीन सर्वे कार्य के दौरान अपनी जमीन को सीमांकित करके सर्वे टीम में बहाल अमीन की मदद से मेड़ों को ठीक कर लें.साथ ही चौहद्दीदारों की जानकारी भी प्राप्त करें. वहीं रैयतों को आमसभा में जानकारी देते हुए भू स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों का उल्लेख किया गया.वहीं मुख्य दस्तावेजों में वंशावली,जमीन के खतियान,पंजी टू में दर्ज जमाबंदी संख्या आदि का संकलन जल्द से जल्द करने को कहा गया. सर्वे अधिकारी ने कहा कि भू सर्वेक्षण कार्य आरम्भ होते ही सभी भूधारी भूमि के स्वामित्व सबंधित दस्तावेजों एवं रसीद को अद्यतन कर लें एवं प्रपत्र-2 में भरकर ससमय शिविर में जमा करने को कहा गया.वहीं किस्तवार एव खानापुरी के समय यथासंभव सरजमीन पर मौजूद रहकर सर्वेक्षण में सहयोग करने को कहा.सर्वे से जुड़े कर्मियों ने कहा कि सर्वेक्षण के हरेक स्तर पर तैयार अधिकार अभिलेख को अच्छी तरह जांच लें और असंतुष्ट होने पर तत्काल आपत्ति दर्ज करवाएं.बताया गया कि प्रत्येक सुनवाई के समय दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर शांतिपूर्वक अपना पक्ष भी रखें.विशेष आम सभा में सरपंच रजनी देवी,वार्ड सदस्य पंकज चौधरी,सुमित कुमार,ग्रामीण धर्मानंद झा,मिथिलेश्वर मिश्र, श्रीधर झा,ब्रह्मदेव झा,तूफानी मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. फोटो. 31 पूर्णिया 8- भू सर्वेक्षण शिविर में उपस्थित मुखिया,सर्वे अधिकारी एवं भूधारक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है