प्रतिनिधि, जानकीनगर. बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा प्राथमिकी कृषि साख सहयोग समिति में जन सेवा केन्द्र का उदघाटन चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु. अकेला ने किया. इस अवसर पर प्रबंधक विक्रम राज एवं चांदपुर भंगहा पैक्स कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे. पैक्स अध्यक्ष आलोक कु अकेला ने कहा कि पैक्स अब कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में कार्य करेगी. पैक्स और सीएससी की इस साझेदारी से किसानों एवं आम नागरिकों को समृद्ध करेंगे एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. मौके पर सरपंच यदुनंदन पासवान, उप सरपंच जयकुमार यादव, पूर्व समिति सदस्य उमेश भारती, मंगल यादव रतन झा, प्रकाश झा, पप्पू मंडल, मुकेश ऋषिदेव, पवन भगत, ददन सिंह, संजय सिंह, ललन यादव, मोहन यादव,बिमल यादव, शिवशंकर साह, श्याम ठाकुर, कमलेश ठाकुर, रमेश यादव, प्रभाष कुमार, विवेकानंद यादव, प्रवेश पासवान आदि उपस्थित थे. फोटो. 17 पूर्णिया 21-जनसेवा केंद्र का उद्घाटन रकते पैक्स अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है