22 सितंबर से जिले में चलेगा पल्स पोलियो अभियान
पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए
पूर्णिया. बच्चों को पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जिले में 22 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान 0 से 05 वर्ष के सभी बच्चों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर पहुंचकर दो बूंद पोलियो ड्राप खिलाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थानीय लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसके लिए प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों प्रशिक्षित किया जाएगा. शत प्रतिशत पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स तैयार किया जाएगा ताकि 0 से 05 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो ड्राप पिलाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत पल्स पोलियो अभियान सुनिश्चित किया जा सके. सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रखंड से लेकर समुदाय स्तर तक संचालित स्वास्थ्य अस्पतालों द्वारा लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने का आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है