पूर्णिया. पंचायत में मनमाफिक फैसला नहीं सुनाने वाले एक पंच को जान से मारने की धमकी दी गयी. यह वाकया सदर थाना अन्तर्गत जोका जलमरई का है. पीड़ित मो जरदीस ने बताया कि निकाह को लेकर गांव में एक पंचायत बुलायी गयी थी. उस पंचायत में बतौर पंच उन्हें बुलाया गया था. लेकिन दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद बढ़ने के कारण पंचायत नहीं हो सकी. बाद में वे घर लौट आये. इस बीच एक पक्ष के दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर उनके घर पर एकसाथ पहुंच गये और घर घेरकर उनके साथ मारपीट करने को उतारू हो गये. वह डर से अपने घर में बंद हो गये. थोड़ी देर बाद वे सभी वहां से निकल गये. जाते-जाते उनलोगों ने जान से मारने की धमकी भी दे गये. जरदीस ने बताया कि वह और उनका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होने सदर पुलिस को सीजीएम के कोर्ट में एक सनहा भी दर्ज कराया है और सुरक्षा की गुहार लगायी है. फोटो- 16 पूर्णिया 17- घर के बाहर जुटी भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है