सिंधियान सुंदर गांव में सजा पहलवानों का अखाड़ा
भवानीपुर
भवानीपुर . प्रखंड के सिंधियान सुंदर गांव में सरस्वती पूजा मेला को लेकर दो दिवसीय जय मां सरस्वती कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गयी .इसमें कई प्रदेश के महिला पुरुष पहलवान पहुंचे हैं. शालू यादव मुंगेर से, शिवांगी नेपाल से एवं ऋतुराज महिला पहलवान पहुंची हैं. जबकि मेरठ से अमन भारती ,हरियाणा से गौरव यादव, विपुल यादव ,उत्तर प्रदेश से अमित यादव ,राकेश यादव, खगड़िया से अंकित यादव, संचित यादव, नेपाल से शमशेर पहलवान, पूर्णिया से आनंद पहलवान, विशाल यादव एवं प्रवीण पहलवान शामिल हैं. सुखी संसार मंगल बाजार के धनंजय चौधरी ने दंगल प्रतियोगिता में आए सभी पहलवान को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है