पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में बड़ी प्रगति, बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए टेंडर हुआ जारी

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास को लेकर बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बिहार के भवन निर्माण विभाग की ओर से पूर्णिया एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.

By Anshuman Parashar | October 5, 2024 5:05 PM

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास को लेकर बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बिहार के भवन निर्माण विभाग की ओर से पूर्णिया एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. इस निर्माण कार्य के लिए सरकार ने 4 करोड़ 73 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है.

बिहार सरकार ने कुल इतना जमीन AAI को दिया

पूर्णिया एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. एयरपोर्ट के रनवे का पुनर्निर्माण पहले ही भारतीय वायुसेना द्वारा पूरा कर लिया गया है. अब एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्री वॉल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बिहार सरकार ने इसके लिए 52.18 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को सौंप दी है. इस जमीन पर अब एयरपोर्ट के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा, ताकि एयरपोर्ट का संचालन सुचारू रूप से हो सके और नागरिकों के लिए यह सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध हो.

भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत इस एयरपोर्ट का निर्माण

पूर्णिया एयरपोर्ट का यह निर्माण का कार्य भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत किया जा रहा है. इस स्कीम का उद्देश्य देश के छोटे शहरों को हवाई यातायात से जोड़ना और सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत पूर्णिया एयरपोर्ट को भी विकसित किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सीधी हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, बिजली कंपनी ने बनाया ये खास प्लान…

जल्द से जल्द रोजगार के भी अवसर मिलेंगे

सरकार के इस कदम से एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी आई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एयरपोर्ट नागरिकों के लिए खुल जाएगा. इससे क्षेत्र में रोजगार और विकास के नए अवसर पैदा होंगे और पूर्णिया हवाई संपर्क के जरिए राज्य के अन्य हिस्सों और देश से बेहतर तरीके से जुड़ जाएगा.

Next Article

Exit mobile version