पूर्णिया सिविल सोसाइटी ने मनायी जयंती
पूर्णिया सिविल सोसाइटी
पूर्णिया. पूर्णिया सिविल सोसाइटी के तत्वावधान में देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. स्थाानीय राजेन्द्र बाल उद्यान में अपराह्न 12.30 बजे कार्यक्रम की शुभारंभ देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि से की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णिया सिविल सोसाइटी के वरीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मन्नू एवं संचालन महासचिव दिलीप कुमार चौधरी कर रहे थे. इस मौके पर सभी वक्ताओं ने देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कीर्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए देश के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया. इस मौके पर उपाध्यक्ष अरविंद कुमार झा, चंद्रशेखर दास, अनुज कुमार चांद, वरिष्ठ पत्रकार दुर्गाकांत ठाकुर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रिंस सिन्हा, रमेश प्रसाद सिंह, भूपेन्द्र सिंह, आरिका ठाकुर, इन्द्रजीत ठाकुर, दिलीप कुमार राय समेत सभी सिविल सोसाइटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है