पूर्णिया. सत्र दिसम्बर 2024 के नामांकन में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के अन्तर्गत इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र, पूर्णिया कॉलेज अव्वल रहा . इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र, पूर्णिया कॉलेज के समन्वयक प्रो. डॉ. रामदयाल पासवान ने बताया कि पूर्णिया कॉलेज केन्द्र विगत तीन वर्षों से नामांकन में लगातार प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. सत्र दिसम्बर 2024 में कुल 3411 शिक्षार्थियों का नामांकन सभी कोर्सों में हुआ है. दूसरे तथा तृतीय वर्ष में कुल 2427 शिक्षार्थियों ने अपना पुनः नामांकन कराया है. प्रो पासवान ने शिक्षार्थी सहायता केन्द्र के सभी कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही आशा व्यक्त की कि जनवरी 2025 सत्र में भी पूर्णिया कॉलेज, केन्द्र सभी केन्द्रों में अव्वल रहेगा. क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने भी इस पर हर्ष व्यक्त किया. विदित हो कि शिक्षार्थी सहायता केन्द्र पूर्णिया कॉलेज में सभी कोर्सों में जनवरी 2025 के नामांकन तथा पुनः नामाकंन की प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है