नये साल में पूर्णिया कॉलेज के समक्ष होगी कई चुनौतियां

पूर्णिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:22 PM

पूर्णिया. चंद रोज में नये साल में प्रवेश होगा. आगामी वर्ष 2025 में पूर्णिया कॉलेज के समक्ष कई चुनौतियां होंगी. नये साल में प्रवेश के साथ ही नैक के तीसरे चरण के मूल्यांकन के लिए पूर्णिया कॉलेज के पास केवल 2 साल बच जाएंगे. इन दो सालों में नैक मूल्यांकन टीम के निर्देशानुसार पूर्णिया कॉलेज को शोध के दिये लक्ष्यों को पूर्ण करना है. रसायन विभाग की प्रयोगशाला में अब जो भी रसायन की खपत होगी, उसका दैनिक प्रतिवेदन अगले दो साल तक नियमित करना है. भौतिकी विभाग को छात्र-छात्राओं की ओर से किये गये प्रयोग का लेखाजोखा सूचीबद्ध करना है. जूलॉजी विभाग को अपने पुराने यंत्रों से मुक्ति पानी है. पुस्तकालय के डिजीटलाइजेशन को आगे बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक विभाग के छात्र-छात्राएं नियमित रूप से लाइब्रेरी में आएं. पुस्तकों के लेनदेन को भी नियमित रूप से दर्ज करना है. पिछली बार इन्हीं विषयों को नैक मूल्यांकन टीम ने रेखांकित करते हुए बिंदुवार लक्ष्य प्रदान किये थे. बीएड कोर्स के लिए शुरू करनी होगी कवायद पूर्णिया कॉलेज में बीएड के लिए भवन का निर्माण पहले ही हो गया है. मगर कोर्स की मान्यता नदारद है. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने संज्ञान लेते हुए पूर्णिया कॉलेज को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. इसके लिए कवायद की शुरुआत पूर्णिया कॉलेज के लेखा विभाग से होनी है. जहां पिछली बार की गयी कोशिशों से जुड़े वित्तीय अभिलेख मौजूद हैं. इस अभिलेख के आधार पर ही कॉलेज विकास समिति आगे कदम उठायेगी. इस संबंध में पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. एस एल वर्मा ने बताया कि नववर्ष के प्रारंभ में ही बीएड को लेकर ठोस पहल की जायेगी. ——————– कब-कब मिला नैक ग्रेड – वर्ष 2017 में नैक से मिला 2.44 बी ग्रेड – वर्ष 2022 में नैक से मिला 2.25 बी ग्रेड ——————————– पूर्णिया कॉलेज की खास बातें – कोसी-सीमांचल में उच्च शिक्षा का अहम केंद्र – इंटर, यूजी, पीजी एवं वोकेशनल में करीब 10 हजार विद्यार्थी नामांकित -अत्याधुनिक जिम व खेलकूद की पूरी व्यवस्था – एनसीसी व एनएसएस की नियमित गतिविधि – इग्नू समेत दूरस्थ शिक्षा के तीन अध्ययन केंद्र —————— फोटो. 17 पूर्णिया 15 परिचय- पूर्णिया कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version