20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड कोर्स के लिए पूर्णिया कॉलेज अब देगा विवि को नया प्रस्ताव

वक्त बरबाद नहीं करेगा कॉलेज

– पुराने अभिलेखों की खोज में अब और वक्त बरबाद नहीं करेगा कॉलेज पूर्णिया. पुराने अभिलेखों की खोज में उलझ काफी वक्त बर्बाद कर चुका पूर्णिया कॉलेज अब बीएड कोर्स शुरू करने के लिए नया प्रस्ताव देगा. इस संबंध में पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा ने बताया कि बीएड की पढ़ाई शुरू करने के लिए पूर्णिया कॉलेज प्रतिबद्ध है. इस दिशा में यह निर्णय लिया गया है कि बीएड कोर्स को लेकर नये सिरे से विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा जाये. उन्होंने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर इस आशय का प्रस्ताव विवि को भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि बीते मध्य नवंबर में कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के संज्ञान में यह विषय आया था कि पूर्णिया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई के लिए भवन बनकर तैयार है. मगर कोर्स की मान्यता नदारद है. इसके बाद कुलपति ने यह भरोसा दिलाया कि पूर्णिया कॉलेज में बीएड कोर्स प्रारंभ कराने में विवि प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग और आवश्यक मार्गदर्शनद प्रदान किया जायेगा. इसके बाद प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा ने बीएड कोर्स से संबंधित पुराने अभिलेखों के लिए पड़ताल शुरू की. मगर इस बीच, संबंधित कर्मी अचानक अवकाश पर चले गये. इसके बाद स्वयं प्रधानाचार्य की अन्य व्यस्तताएं हो गयीं. फिर 25 दिसंबर से एक जनवरी तक कॉलेज ही बंद रहा. अब जब कॉलेज खुला है तो एक बार फिर से विवि प्रशासन ने इस दिशा में कॉलेज को मार्गदर्शन दिया है. इसके बाद पूर्णिया कॉलेज ने तय किया है कि पुराने रिकॉर्ड को खोजने में अब वह अपना वक्त बरबाद नहीं करेगा. इससे बेहतर है कि नये सिरे से प्रस्ताव लेकर उसे विवि के विचारार्थ भेज दिया जाये. आठ साल बाद हो रही पहल इससे पूर्व आठ साल पहले तत्कालीन प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार के काल में पूर्णिया कालेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करने की पहल की गयी थी. पूर्णिया कॉलेज ने आवश्यक शुल्क और एफडी राशि जमा करने के बाद भवन निर्माण की दिशा में कदम आगे बढ़ाया. भवन का निर्माण तो हो गया पर बीएड कोर्स की मान्यता अधर में रह गयी. उनके बाद दो और प्रधानाचार्य आये और चले गये, हालांकि बीएड की पढ़ाई शुरू होने का ख्वाब अधूरा ही रहा . अब वर्तमान प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं. एकमात्र नैक मूल्यांकित कॉलेज गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के अधीन यह सबसे पुराना अंगीभूत कॉलेज है. इसके साथ ही यह एकमात्र अंगीभूत कॉलेज है जिसे नैक मूल्यांकन के दूसरे चरण में भी ग्रेडिंग हासिल है. नैक बी ग्रेड के रहते हुए भी यह कॉलेज बीएड जैसे महत्वपूर्ण कोर्स से अछूता है. जबकि दो अंगीभूत कॉलेज फारबिसगंज कॉलेज और डीएस कॉलेज कटिहार में बीएड कोर्स संचालित है. ——————— खास बातें – 76 साल से अधिक पुराना है पूर्णिया कॉलेज – वोकेशनल कोर्स में बीबीए बीसीए संचालित – भौतिक संसाधन है पर्याप्त – विवि प्रशासन का भी सकारात्म रूख – आवेदन करने पर तेजी से प्रक्रिया होने के आसार ———————— फोटो. 4 पूर्णिया 9 परिचय- बीते12 नवंबर को प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें