रेलवे परामर्शदात्री समिति की बैठक में छाया रहा पूर्णिया कोर्ट का मुद्दा
रेलवे परामर्शदात्री समिति की बैठक
बैठक में उठाये गये कोर्ट स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से संबंधित मामले
पूर्णिया. पूर्व मध्य रेलवे के परामर्शदात्री समिति की बैठक में इस बार पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से जुड़ी यात्री सुविधाओं का मुद्दा छाया रहा. इस बैठक में पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और रेल संचालन से संबंधित कई मामले मुखर रुप से उठाए गये और पूर्णिया के रेल यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराये जाने के मामले में रेलवे की भूमिका पर सवाल खड़े किए गये. इस बैठक में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रतिनिधि राजेश यादव परामर्शदात्री समिति के सदस्य के रुप में भाग ले रहे थे जबकि समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. समस्तीपुर रेल मंडल के मंथन सभागार में आहूत इस बैठक में समिति सदस्य राजेश यादव ने पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी एवं जानकीनगर स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय के अभाव की बात रखी और कहा कि इस वजह से ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों खासकर महिला यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सभी प्रमुख स्टेशनों पर वेटिंग रूम निर्माण की जोरदार वकालत की. उन्होंने कहा कि पूर्णिया कोर्ट और आसपास के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म का लेवल काफी नीचा है, जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में कठिनाई होती है और दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. खास कर बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत हो रही है. इसके लिए प्लेटफॉर्म का लेबल ठीक करने पर जोर दिया गया. बैठक में श्री यादव ने स्टेशनों पर निःशुल्क पेयजल की उचित व्यवस्था करने, कीमांग कीऔर कहा कि गर्मी के मौसम में यात्रियों को काफी कठिनाइयों होतीहैं. उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत पूर्णिया कोर्ट का भी विकास करने की मांग रखी और कहा कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर 2 और 3 नंबर प्लेटफॉर्म पर कोई दुकान नहीं हैं. वहां स्टॉल आवंटित किए जाने की जरुरत है. उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर यात्री शेड के निर्माण, जानकीनगर में कोसी एक्सप्रेस के ठहराव और कोर्ट स्टेशन एवं बनमनखी में पार्किंग में मनमानी तरीके से वसूली पर रोक की मांग भी रखी. इसके एवज में उन्होंने पूर्णिया कोर्ट रेलवे को मिल रहे सालाना 15 करोड़ के राजस्व की ओर भी ध्यान आकृष्ठ किया. बैठक में मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य अनन्या स्मृति, अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा, सीनियर डीएन संजय कुमार सहित सभी सदस्य मौजूद थे.————————
बैठक में रखी गई मांगें
बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट पैसेंजर का स्थायी परिचालन सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार सहरसा-जमालपुर-गया पैसेंजर ट्रेन का पूर्णिया कोर्ट तक विस्तार वैशाली एक्सप्रेस का विस्तार कर इसे पूर्णिया कोर्ट से चलाने पटना से पूर्णिया के लिए रात्रिकालीन ट्रेन सेवा शुरू करनेजनसेवा एक्सप्रेस को नियमित करनेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है