पूर्णिया जंक्शन व पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन बने मॉडल रेल स्टेशन : सांसद

सांसद पप्पू यादव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से की मुलाकात

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 7:09 PM

सांसद पप्पू यादव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से की मुलाकात

पूर्णिया और सीमांचल में रेलवे विस्तार की योजना पर की चर्चापूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया और सीमांचल क्षेत्र में रेलवे के महत्वपूर्ण विस्तार की आवश्यकता को लेकर चर्चा की और एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये उनके द्वारा केंद्र सरकार से पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशनों को मॉडल रेल स्टेशन योजना के तहत विकसित करने की मांग की गयी.

सांसद श्री यादव ने कहा कि पूर्णिया (बिहार) रेलवे स्टेशन उत्तर पूर्वी रेलवे (एनएफ रेलवे) के अंतर्गत आता है, जबकि पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे के अधीन है. पूर्णिया प्रमंडल (कमिश्नरी) के तहत पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जैसे महत्वपूर्ण जिले आते हैं, जिनकी आबादी लगभग 2 करोड़ 55 लाख है. इस क्षेत्र में ज्यादातर लोग खेती, कुशल और अकुशल श्रमिक हैं, जो देश-विदेश में कार्यरत हैं. मक्का और मखाना आधारित उद्योगों के लिए यह क्षेत्र बेहद सक्षम है. इसलिए इस क्षेत्र में आवागमन का मार्ग सुदृढ़ करने की जरूरत है. सांसद ने बताया कि इस क्षेत्र का नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से सीमावर्ती संबंध है, जिससे यहां रेलवे सुविधाओं की अत्यधिक आवश्यकता है. पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का भारी दबाव होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की कमी है. इसलिए, इन दोनों स्टेशनों को मॉडल रेलवे स्टेशन योजना में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने सांसद पप्पू यादव के इन प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उन्हें आगे की कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया. उक्त जानकारी सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी.

इन ट्रेनों के विस्तार की मांग की गयी

सांसद ने सीमांचल क्षेत्र की जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन सेवाओं के विस्तार का भी आग्रह किया. इनमें पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस (15713/15714) का विस्तार जोगबनी तक, अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (15707/15708) का विस्तार पूर्णिया जंक्शन तक,नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस (12553/12554) का विस्तार पूर्णिया जंक्शन तक,आनंद बिहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस (12279/15280) का विस्तार पूर्णिया जंक्शन तक, सियालदह-सहरसा हाटे बजारे एक्सप्रेस (13169/13170) को प्रतिदिन पूर्णिया जंक्शन और कटिहार के रास्ते चलाने की मांग शामिल है. आनंद बिहार-नाहरलागुन अरुणाचल एक्सप्रेस (22412/22411) का मार्ग परिवर्तन कर इसे पूर्णिया जंक्शन, मधेपुरा, सहरसा, और मानसी के रास्ते चलाने का प्रस्ताव भी दिया गया है.

फोटो- 11 पूर्णिया 5- बोर्ड के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते सांसद पप्पू यादव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version