Purnia में मामी-भांजे के अवैध सम्बंध उजागर पर दो मासूम बच्ची की हत्या, दर्दनाक दास्तान पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह!
Purnia Crime News: बिहार के पूर्णिया से दिल दहला देने वाली घटना आ रही है. जहां पर मामी-भांजे के अवैध सम्बंध उजागर होने पर दो मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई है. इसके बाद भांजा भी आत्महत्या कर ली है.
Purnia Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से दुखद खबर आ रही है. अमौर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला क्राइम मामला सामने आया है, जिसमें मामी-भांजे के अवैध संबंध में तीन की हत्या हो गई है. महिला ने भांजे के साथ मिलकर अपनी दो छोटी मासूम बेटियों को मार डाला. भांजे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगाछी पंचायत के वार्ड 11 की है. मृतक की पहचान बलुवाटोली गांव वार्ड नंबर दस के भांजा मो. तौकर उर्फ बहिरा पिता शेख जकिर उम्र 16 वर्ष एवं महिला की पुत्री साजिया प्रवीण उम्र 03 वर्ष व दिल्लो प्रवीण उम्र 02 वर्ष पिता मो अख्तर के रूप में हुई है.
पूर्णिया की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
घटना के बाद इलाके में सनसनी
महिला का पति मजदूरी के काम से दो माह पूर्व लुधियाना गया है. घटना की सूचना पर अपनी पत्नी को जमकर फटकार लगाई और उसे छोड़ने की बात कही थी. इसलिए महिला द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी आदित्य कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद खान, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुअनि नवीन कुमार, दिनेश कुमार सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपित महिला नाजरीन पति मो अख्तर को महिला पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को लेकर मृतक के सौतेले भाई मो मुजफ्फर आलम के फर्द बयान पर अमौर थाना में हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया है.
बिहार की खबरें पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें
पूर्णिया में एक साथ तीन की हत्या
मुज्जफर आलम ने कहा है कि सोमवार की रात करीब 9.30 बजे मैं अपने भाई मो तौकर उर्फ बहिरा उम्र करीब 16 वर्ष एवं मामा मो मुजफ्फर पिता शेख ऐनुल को बलुवाटोली चौक स्थित तौकर उर्फ बहिरा के दुकान पर छोड़कर आए थे, उसी समय मो मुजफ्फर ने तौकर उर्फ बहिरा से बोला कि मेरे साथ घर चलो तो तौकर उर्फ बहिरा, मो मुजफ्फर के घर चला गया और मैं अपना घर आ गया. वही मंगलवार सुबह करीब 3.15 बजे मेरे पिताजी फोन करके दुकान पर बुलाया, जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि मेरी मामी नाजरीन उम्र करीब 21 वर्ष पति मोहम्मद अख्तर साकिन बलवाटोली कॉलोनी वार्ड नंबर 11 ने बताया कि मेरे घर में तीन लाश है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
लाश के बारे में पूछने पर कुछ नहीं बताई, जब मैं तेजी से उसके घर के तरफ जाने लगा तो रास्ते में बताई की मोहम्मद मुजफ्फर पिता शेख ऐनुल सबको मार रहा है, जब उसके घर पर दौड़ कर गए तो देखा कि नाजरीन के घर में पलंग पर तीन लाश पड़ी है. पहला लाश मेरा भाई तौकर उर्फ बहिरा, दूसरी लाश नाजरीन की पुत्री साजिया प्रवीण उम्र 3 वर्ष, तीसरी लाश, नाजरीन की दूसरी पुत्री दिलारा प्रवीण उम्र 2 वर्ष दोनों के पिता मो अख्तर की लाश पलंग पर थी. वहीं उसके बाद इसकी सूचना अपने ग्रामीण एवं प्रशासन को दी. यह तीनों की हत्या मोहम्मद मुजफ्फर, उनकी पत्नी उरेसा खातून एवं नाजरीन के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर गला दबाकर किया है. हालांकि इस घटना की जांच पुलिस कर रही है.
Also Read: पटना IGIMS के पीजी डॉक्टर ने की सुसाइड, घटना की जांच में जुटी पुलिस