पूर्णिया. गुलाबबाग के ग्रीन वैली मैदान में शुक्रवार से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर -16 जिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुवात की गयी. प्रतियोगिता का पहला मैच पूर्णिया और मधेपुरा के बीच खेला गया. जहां टॉस जीत कर मधेपुरा की टीम बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर के मैच में 32.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 68 रन ही बना सकी. इसमें टीम की ओर से बल्लेबाज ओंकार कुमार ने 21 रन 43 गेंदों, आयुष्मान ने 12 रन 30 गेंद, अंकित कुमार ने 10 रन 13 गेंद में बनाया. पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी में मो. कैफ ने 06 ओवर 08 रन देकर 05 विकेट, डेरन रजा ने 06 ओवर में 11 रन 01 विकेट, अंकित कुमार ने 06 ओवर 11 रन 01 विकेट लिए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया 18.2 ओवर मे 07 विकेट खो कर 69 रन बना कर मैच जीत ली. इसमें टीम की ओर से बल्लेबाज अहसान खान ने 16 रन 25 गेंद, मो. अशर अली ने 16 रन 27 गेंद बनाया. मधेपुरा की तरफ से गेंदबाजी ओंकार कुमार ने 07 ओवर में 15 रन देकर 03 विकेट, अरव राज ने 06 ओवर 16 रन 03 विकेट हासिल किये. मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सुनील सिंह, तनवीर आलम, मैनउल स्कोरर रोहित कुमार एवं डिजिटल स्कोरर नीरज कुमार शामिल थे. इस मौके पर पूर्णिया क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, अब्निश सिंह, अभिषेक ठाकुर, सहादत हुसैन, भाष्कर दुबे, सक्षम सिंह, मुस्तफा जमाल राजा आदि मौजूद थे. फोटो: 7 पूर्णिया 33- विजेता टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है