Purnia Elections: बंदूकों की शौकीन हैं बीमा भारती, राजद प्रत्याशी के पास है लग्जरी गाड़ियों का काफिला

Purnia Elections: पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार बीमा भारती करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास दो बंदूक और चार लग्जरी गाड़ियां भी हैं.

By Ashish Jha | April 5, 2024 12:00 PM

Purnia Elections: पूर्णिया. लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सीट से इंडिया गठबंधन की राजद उम्मीदवार बीमा भारती न केवल बंदूक की शौकीन हैं, बल्कि उनके पास लग्जरी गाड़ियों का लंबा काफिला भी है. जदयू से हाल में ही राजद में शामिल हुई बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के दौरान अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उससे पता चलता है कि बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती करोड़ों रुपये की मालकिन हैं.

लग्जरी गाड़ियों का काफिला

पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पास दो बंदूक है. जिसकी कीमत 3 लाख एवं 1 लख रुपए बतायी है. बीमा भारती को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास चार-चार लग्जरी फोर व्हीलर हैं. जिसमें फॉर्च्यूनर, क्रेटा, SUV एवं थार गाड़ी शामिल है. सभी गाड़ियों की कुल कीमत 81 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है. बीमा भारती के पास 350 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए बतायी है. वहीं 900 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत 69 हजार तीन सौ रुपए. इसके अलावा बीमा भारती के पास 9 लाख 60 हजार रुपए कीमत का स्टोन है.

बीमा के पास दो बीमा पॉलिसी भी

बीमा भारती का पटना, पूर्णिया एवं भवानीपुर में अलग-अलग बैंक खाता है. पटना एसबीआई में 1 लाख 74 हजार 598 रुपए हैं. पूर्णिया में 19 हजार 453 रुपये जमा है. भवानीपुर शाखा में तीन लाख 80 हजार 881 रुपए हैं. वही दो LIC है. एक LIC 5 लाख की वहीं दूसरी LIC 3 लाख रुपए की है. बीमा भारती के पास नकद चार लाख 50 हजार रुपये हैं. वहीं उनके पति अवधेश मंडल के पास 2 लाख 75 हजार रुपये हैं.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

जदयू से दिया था इस्तीफा

रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने शनिवार 23 मार्च की देर शाम पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने रविवार 24 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली. 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पहुंचकर लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और आरजेडी का दामन थाम लिया. इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि बीमा भारती पूर्णिया से चुनाव लड़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version