पूर्णिया. जिला फुटबॉल संघ की ओर से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए खिलाड़ियों के बीच कुल 18 खिलाड़ी का चयन किया गया है. संघ के सचिव अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित टीम के सभी खिलाड़ी को जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार की तरफ से ट्रेकसूट और जर्सी पेंट दिया गया. चयनित टीम के खिलाड़ी में विक्रम किस्कु, आशीष कुमार मुर्मु, रोशन कुमार तीनों दिबरा बाजार, सुनील हॉंसदा कसबा, अमीन मुर्मु , मनोज हांसदा , लक्खी मुर्मु कसबा, अभिजीत हेम्ब्रम कप्तान पूर्णिया एथलेटिक्स , दिलीप हांसदा, प्रेमराज किस्कु कप्तान पाड़ा, रोहित कुमार जीत स्पोर्ट़स , श्याम हांसदा छात्रावास, अजीत सोरेन प्रधान टोला, रविशंकर सोरेन टॉउन क्लब,संदीप सोरेन डॉउन क्लब, गंगा राम बक्साघाट, मनावेल किस्कु ,सोमेश पृथक जीत स्पोर्ट्स, टीम कोच नौशाद आलम, टीम मैनेजर रामसेवक रमण शामिल है. टीम 20 को राज्य गेम में कटिहार से मैच खेलेगी. फोटो. 20 पूर्णिया 29- चयनित खिलाड़ियों के साथ संघ के सचिव एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है