टेली कंस्लटेंसी में पूर्णिया को सूबे में दूसरा स्थान मिला
15 मई को आयोजित स्पेशल ड्राइव टेलीकंस्लटेंसी में 3031 टेलीकंस्लटेंसी के साथ पूर्णिया जिला राज्य में दूसरे स्थान पर रहा
पूर्णिया. जिले के ग्रामीण एवं दूर-दराज के व्यक्तियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर राज्य में ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया जा रहा है. जिले के अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 मई को राज्य में विशेष रूप से ई-संजीवनी टेलीकंस्लटेंसी स्पेशल ड्राइव चलाई गई जिसमें पूरे राज्य में 54 हजार 626 लोगों को ऑनलाइन माध्यम से जांच करते हुए चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई. 15 मई को आयोजित स्पेशल ड्राइव टेलीकंस्लटेंसी में 3031 टेलीकंस्लटेंसी के साथ पूर्णिया जिला राज्य में दूसरे स्थान पर रहा. जबकि पहले स्थान पर मधुबनी जिला रहा. टेलीकंस्लटेंसी स्पेशल ड्राइव के दौरान पूर्णिया जिले को न्यूनतम 2360 मरीजों की ऑनलाइन माध्यम से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा टेलीकंस्लटेंसी के माध्यम से जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है जिसके नियमित क्रियान्वयन से पूर्णिया जिला टेलीकंस्लटेंसी सुविधा में लगातार शीर्ष स्थान प्राप्त करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है