शीतलहर की चपेट में आया पूर्णिया, पटना से कम रहा न्यूनतम तापमान

पटना से कम रहा न्यूनतम तापमान

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 5:44 PM

पूर्णिया. मौसम के बदलते मिजाज के बीच अब सतर्क रहने की जरुरत है. बीते गुरुवार से ही शीतलहर ने पांव पसार लिया है जिससे दिसम्बर के आखिरी हफ्ते तक तक परेशानी रह सकती है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. पछुआ हवा के प्रभाव से ठंड का आलम यह है कि शुक्रवार को दूसरे दिन भी पूर्णिया का न्यूनतम तापमान पटना से कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि पूर्णिया का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 8.08 एवं शुक्रवार को 08.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अधिकतम तापमान 24.0 दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आने पर सामान्य से कम होता है और इस स्थिति में शीतलहर का दौर शुरू होता है. पूर्णिया का इलाका फिलहाल इसी रेंज में माना जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दिन में धूप से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन शाम से लेकर सुबह तक लोगों को कनकनी से परेशानी होने की प्रबल संभावना है. बताया गया है कि पिछले दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी से वायुमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्रा बढ़ी हुई है. इसका असर इन इलाकों पर भी कमोबेश हुआ है जिससे तापमान में गिरावट आयी और ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक देर रात और सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. सुबह जैसे ही हवा की गति रफ्तार पकड़ेगी, कोहरा का असर खत्म हो जाएगा. इसके बाद आसमान बिल्कुल साफ दिखेगा. मौसम में हुए बदलाव के कारण शुक्रवार को दिन में धूप की धमक रही पर शाम होने के साथ सिहरन वाली ठंड शुरू हो गयी. मौसम में हो रहे इस तरह उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे और बुजुर्ग की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. कई लोग बीमार भी हो रहे हैं. फोटो. 13 पूर्णिया 7-धूप निकलने पर मस्ती करते बच्चे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version