पूर्णिया. पूर्णिया श्रम कार्यालय को अब उप श्रम आयुक्त कार्यालय पूर्णिया प्रमंडल के रूप में उत्क्रमित किया गया है. यह जानकारी गुरुवार को पूर्णिया के उप श्रम आयुक्त संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विगत माह से पूर्णिया श्रम कार्यालय को अब उप श्रम आयुक्त कार्यालय, पूर्णिया प्रमंडल में उत्क्रमित किया गया है. इसके फलस्वरूप अब पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिला पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज का पर्यवेक्षण इसी कार्यालय के द्वारा किया जायेगा. साथ ही अन्य कार्यों के अतिरिक्त अब इस कार्यालय में कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम, 1923, उपादान भुगतान अधिनियम, 1972 , न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 के अन्तर्गत अपीलवाद और बीओ सी डब्लयू एक्ट के अन्तर्गत उपकर निर्धारण का पूरे प्रमंडल का कार्य इस कार्यालय के माध्यम से ही किया जायेगा. इससे पहले उप श्रम आयुक्त कार्यालय, पूर्णिया के तत्वावधान में गुरूवार को एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला को श्रम अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम अधीक्षक, पूर्णिया सह सहायक श्रमायुक्त, कटिहार जगन्नाथ पासवान, श्रम न्यायालय के प्रतिनिधि, विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि एवं श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस मौके पर श्रम अधीक्षक श्री पासवान ने कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में विस्तृत रूप से बताया और जिला में चलाये जा रहे धावादल (बाल श्रम विमुक्ति हेतु) एवं जिला द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, रूपौली, प्रभारी बी० कोठी संजीव कुमार चौधरी ने बंधुआ मजदूर पुनर्वास केन्द्रीय योजना, 2016 संशोधित 2021 के बारे में जानकारी दी. वहीं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कसबा शुभम प्रियदर्शी ने बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 (संशोधित, 2016) के बारे जानकारी दी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, केनगर कुमार गौरव ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 के बारे में प्रकाश डाला. इसी तरह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बनमनखी पवन कुमार शर्मा ने बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा, योजना, 2011 के बारे में और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, डगरूआ अमरनाथ यादव ने बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुघर्टना अनुदान योजना, 2008 (संशोधित, 2023) के बारे में विस्तार से बताया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पूर्णिया पूर्व अमन प्रकाश ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजना के बारे में जानकारी दी.बचपन बचाओ आदोलन के जिला समन्वयक म. सज्जाद आलम ने बाल श्रम उन्मूलन के बारे जानकारी दी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,अमौर आदित्य आकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया. फोटो-22 पूर्णिया 15- कार्यक्रम में उपस्थित श्रम पदाधिकारी एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है