Bihar News: बिहार के पूर्णिया में दो डिसमिल जमीन को लेकर 22 साल से विवाद चला और अब दो भाइयों की हत्या तलवार और कुदाल से काटकर दबंगों ने कर दी. बीच-बचाव करने पहुंची दो महिला समेत कुल चार लोगों पर भी जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में जख्मी दो लोगों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए हैं. घटना सरसी थाना क्षेत्र के बलुआ में शुक्रवार की देर शाम को हुई है.
दो सगे भाइयों की हत्या, कई लोग जख्मी
सरसी थाना क्षेत्र के कचहरी बलुआ में शुक्रवार की देर शाम को यह घटना हुई है. घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस दौरान दोनों जख्मी भाइयों की मौत हो गयी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है. मृतक की पहचान लक्ष्मण राम के बेटे राजेंद्र राम और उपेंद्र राम के रूप में हुई है. जबकि मृतक की बहन सुमन देवी और विशेखा देवी समेत जीजा संटू राम जख्मी है.
ALSO READ: Bihar News: सीमांचल पहुंचे गिरिराज सिंह ने 4 जिहाद को लेकर चेताया, ओवैसी को लेकर भी पूछे सवाल…
2 डिसमिल जमीन के विवाद में हत्या
मृतक की बहन सुमन देवी ने बताया कि कचहरी बलुआ गांव में उसके पिता लक्ष्मण राम के नाम से 2 डिसमिल वास्तविक जमीन का पर्चा था. यह जमीन 1999 से ही उनके नाम थी. 2005 में गांव के ही दबंग पांचू राम, वीरेंद्र राम और उसके भाइयों ने घर से दस्तावेजों की चोरी करके फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करा ली. इसी समय से ये विवाद चल रहा है. शुक्रवार की देर शाम को राजेंद्र राम घर के आंगन में लगे चापाकल की मरम्मत कर रहा था इसी दौरान पड़ोसी पांचू राम समेत अन्य आरोपित घर आ धमके. उनके हाथों में तलवार, दबिया, खंती और कुदाल था.
महिलाओं ने भी किया हमला
मृतक की बहन ने बताया कि हमलावर पहले बड़े भाई राजेंद्र राम को उठाकर आंगन से बाहर ले गए. जबतक घर के लोग कुछ समझ पाते इतने में इनलोगों ने धारदार हथियार से बड़े भाई पर हमला कर दिया. जब वे बीच बचाव में उतरे तो तेतरी देवी समेत छह की संख्या में आई महिलाओं ने लाल मिर्च का पाउडर आंख में झोंक दिया और सब उनपर टूट पड़े. उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में भाई राजेंद्र राम की मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतक की बहन और बहनाेई भी गंभीर रूप से जख्मी
मृतक की बहन ने बताया कि उसका पति सिंटू राम और दूसरा भाई उपेंद्र राम और बहन विशेखा देवी गंभीर रूप से इस हमले में जख्मी हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उपेंद्र राम ने भी दम तोड़ दिया.इधर, पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.