Purnia news : प्रेमिका को दिया था लूटा गया मोबाइल, सुलझ गयी ऑटो चालक की हत्या की गुत्थी
Purnia news : पुलिस ने चालक का लूटा हुआ ऑटो व उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया है. साथ ही एक हत्यारोपित को भी गिरफ्तार किया है.
Purnia news : भवानीपुर पुलिस ने ऑटो चालक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृत ऑटो चालक का लूटा हुआ ऑटो और उसका मोबाइल भी बरामद कर लिया है और एक हत्यारोपित को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र का नेमुआ गांव निवासी सर्वेश कुमार है. इस कांड में मधेपुरा जिले के उदा सोनवर्षा गांव के रूपेश कुमार और बलदेव कुमार भी शामिल थे.धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि ऑटो चालक हत्याकांड के खुलासे के लिए भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील मंडल, अवर निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. इसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया. बता दें कि आठ मई को पूर्णिया जिले के भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनदीप पावर ग्रिड के नजदीक ऑटो चालक मधेपुरा जिला अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र के भवनपुरा निवासी संजीतसहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्यारों ने ऑटो चालक का ऑटो और मोबाइल लूट लिया था. बदमाशों ने ऑटो लूटने की नीयत से ऑटो चालक को गोली मारी थी .
सीएनजी खत्म होने पर बिहारीगंज में छोड़ दिया ऑटो
ऑटो चालक की हत्या करने के बाद तीनों अपराधी ऑटो लेकर बिहारीगंज भाग निकले थे. रास्ते में ऑटो का सीएनजी गैस खत्म होने पर ऑटो बिहारीगंज थाना क्षेत्र के परिहारपुर के नजदीक छोड़ दिये थे, जिसे लावारिस स्थिति में बिहारीगंज पुलिस ने बरामद किया था.
मोबाइल ने खोल दिया हत्या का राज
गिरफ्तार किये गये सर्वेश कुमार ने एसडीपीओ संदीप गोल्डी के समक्ष बताया कि उसने ऑटो चालक से लूटा गया मोबाइल जानकीनगर थानाक्षेत्र के रामपुर तिलक गांव में अपनी प्रेमिका को दे दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान में जब मोबाइल का कनेक्शन प्राप्त हुआ, तो इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझती चली गयी.
लूटने की नीयत से ऑटो किया था रिजर्व
गिरफ्तार सर्वेश कुमार ने पुलिस को बताया कि तीन दोस्तों ने मिलकर ऑटो लूटने की नीयत से पूर्णिया से बिहारीगंज जाने के लिए ऑटो रिजर्व किया था. उसके साथ मधेपुरा जिले के उदा सोनवर्षा गांव के रूपेश कुमार और बलदेव कुमार थे.
सहरसा जेल में बंद है बलदेव, रूपेश है फरार
गिरफ्तार सर्वेश कुमार ने बताया कि उन तीनों ने पहले ऑटो चालक को डराकर ऑटो लूटने का प्रयास किया था, पर ऑटो चालक के विरोध करने पर बलदेव कुमार ने ऑटो चालक संजीतसहनी को गोली मारी थी. बलदेव कुमार फिलहाल सहरसा जेल में बंद है, जबकि रूपेश कुमार अभी भी फरार है .