Purnia news : पूर्णिया में इन दिनों सूबे के फुटबॉल खिलाड़ी दिनभर अपना पसीना बहा रहे हैं. दरअसल, पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में आयोजित कैंप में नेशनल गेम के लिए चयनित खिलाड़ियों का अभ्यास चल रहा है. अभ्यास संपन्न होते ही चयनित खिलाड़ी जम्मू कश्मीर नेशनल गेम में अपना जौहर दिखाएंगे. इससे पहले राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता बेगूसराय में हुई थी. इसमें राज्य के 38 जिलों से खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस प्रतियोगिता में बिहार टीम के लिए बेस्ट 18 खिलाड़ियों का चयन नेशनल गेम के लिए किया गया. इन्हीं चयनित 18 खिलाड़ियों का कैंप पूर्णिया के जिला स्कूल में 15 नवंबर से चल रहा है, जो 26 नवंबर तक चलेगा. कैंप में शामिल सभी खिलाड़ी राज्य के अलग-अलग जिले के हैं. यह प्रतियोगिता जम्मू में 30 नवंबर से 04 दिसंबर तक चलेगी.
खिलाड़ियों के आवास व खाने की व्यवस्था
यहां कैंप में शामिल सभी खिलाड़ियों का रहना व खाना जिला स्कूल स्थित एकलव्य सेंटर में है. उक्त चयनित खिलाड़ियों को दो सत्र में पूर्णिया एकलव्य सेंटर के कोच रजनीश पांडे और भागलपुर एकलव्य सेंटर के कोच शत्रुघ्न सिंह अभ्यास करा रहे हैं. कैंप में शामिल खिलाड़ियों में से एकलव्य सेंटर पूर्णिया से 01, पूर्णिया जिले से 02, एकलव्य सेंटर भागलपुर से 04, भागलपुर जिले से 02, बेतिया से 01, बेतिया एकलव्य सेंटर से 01, मुंगेर से 01, मधुबनी एकलव्य सेंटर से 02, सासाराम एकलव्य सेंटर से 02, बेगूसराय से 01, पूर्वी चंपारण से 01 खिलाड़ी शामिल है.
कैंप खत्म होने के बाद जाएंगे जम्मू : खेल पदाधिकारी
वरीय उपसमाहर्ता सह खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने कहा कि पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में नेशनल अंडर-17 फुटबॉल कैंप 15 नवंबर को शुरू हुआ है, जो 26 नवंबर को संपन्न होगा. कैंप 18 खिलाड़ी शामिल हैं, जो नेशनल गेम के लिए चयनित हुए हैं. यह सभी खिलाड़ी कैंप खत्म होते ही नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जम्मू जाएंगे, जो बिहार टीम के लिए खेलेंगे. कैंप में शामिल सभी खिलाड़ियों के ठहरने व खाने का प्रबंध एकलव्य सेंटर में है. कैंप में शामिल खिलाड़ियों को उच्च कोटि के कोच द्वारा बेहतर अभ्यास कराया जा रहा है.
दो सत्र में कराया जा रहा है अभ्यास
कोच रजनीश पांडेय ने कहा कि पूर्णिया की धरती पर फुटबॉल खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए 11 दिनों का नेशनल कैंप जारी है. यहां अंडर-17 चयनित 18 नेशनल खिलाड़ियों को दो सत्र में अभ्यास कराया जा रहा है. इसके लिए खेल पदाधिकारी डेजी रानी का सराहनीय योगदान मिल रहा है. .
नेशनल गेम के लिए तैयार किया जा रहा
कोच शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि बेगूसराय में राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल बेहतर 18 खिलाड़ियों का चयन नेशनल गेम के लिए हुआ है. इसका कैंप पूर्णिया में हो रहा है. यह बहुत ही खुशी की बात है कि नेशनल कैंप के लिए पूर्णिया जिले को सेलेक्ट किया गया है. खिलाड़ियों को हर स्तर से नेशनल गेम के लिए तैयार किया जा रहा है.