Purnia News: पूर्णिया में मजदूरों से भरी नाव सौरा नदी में पलट गई है. इस घटना में किसी जान की क्षति नहीं हुई है. यह हादसा जैसे हुई नाव पर सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गई. घटना के. नगर थाना क्षेत्र के जोका जलमरई की बताई जा रही है. जहां नाव पर सवार लोग किसी भी तरह तैरकर अपनी जान बचाएं.
हालांकि लोगों के साथ कुछ बाइक भी नव पर रखी हुई थी जो नदी की तेज धार में बह गई. बता दें कि इस घटना में दो लोग बेहोश हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: पटना में एक शख्स की कमरे में मिली लाश, गले में लिपटी हुई थी साड़ी, दो दिनों से घर पर नहीं हुई थी बात…
नाव में करीब दो दर्जन से अधिक लोग थे सवार
जानकारी के मुताबिक यह नाव के. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोका जलमरई से गुजरने वाली सौरा नदी में सुबह मजदूरों को लेकर जा रही थी. बता दें कि वर्तमान परिदृश्य में बरसात की वजह से सभी नदियां उफान पर हैं. इस नाव पर करीब दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. सभी लोग नाव से बेला रिकाबगंज की ओर अपने काम से जा रहे थे. इसी दौरान बीच नदी में यह दुर्घटना हो गई.
महिला समेत दो लोग डूबने से बेहोश
इस नाव पर करीब आधा दर्जन बाइक और कुछ साइकिल भी थी. जो नदी की तेज धारा में बह गई हैं. वहीं एक महिला समेत दो लोग पानी में डूबने की वजह से बेहोश हो गए हैं. उनको आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
Mumbai के कॉलेजों में Burqa-Hijab Ban पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सर्कुलर पर रोक