बहन को इंसाफ दिलाने के लिए भाई ने लगायी गुहार
हत्या के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी को दिया आवेदन
हत्या के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी को दिया आवेदन पूर्णिया. सात माह की गर्भवती महिला की चाकू घोंपकर हत्या के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तार नहीं हुई है. इस मामले में मृतका के भाई अररिया जिला निवासी नीतीश कुमार राय ने मंगलवार को एसपी को आवेदन देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई का निवेदन किया गया है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उसकी छोटी बहन रीमा कुमारी की शादी 12 जून 2023 को मरंगा थाना क्षेत्र के अमरूद बागान निवासी दिनेश मंडल के पुत्र केशव कुमार से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी बहन के साथ पति केशव कुमार, देवर सूरज कुमार एवं अभय कुमार,ससुर दिनेश मंडल,सास बेबी देवी आदि दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित और मारपीट करने लगे. जब उसकी बहन सात महीने की गर्भवती थी, तब भी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करते रहे. 2 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली कि बहन की ससुराल वालों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी है. जब परिवार के लोग बहन को देखने राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, तो देखा कि उसकी बहन के शरीर पर चाकू मारने के कई जख्म हैं. बहन की अंत्येष्टि में पहुंचे उसके पति केशव कुमार को पकड़कर मरंगा पुलिस के हवाले किया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा उसे एक दिन बाद पूछताछ कर छोड़ दिया गया. मृतका के भाई ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से गुहार लगायी है. फोटो.10 पूर्णिया 36-एसपी से मिलने पहुंचे मृतका के परिजन एवं अन्य 37- मृतका फाइल फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है