12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड ने पकड़ी रफ्तार, सुबह कोहरा, तो शाम में सिहरा रहीं सर्द हवाएं

कोहरे को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है अलर्ट

कोहरे को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है अलर्ट

पूर्णिया

मौसम ने अब करवट बदल ली है. इस लिहाज से कंपकपाने वाली ठंड के लिए तैयार हो जाइये. ताजा मौसमी सिस्टम के प्रभाव से सोमवार का मौसम का हाल पूरे दिन बिगड़ा हुआ रहा. सुबह जहां कोहरे की धुंध छायी रही वहीं शाम में सर्द हवाओं का असर बना रहा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जिले में अब हल्की बारिश भी होने वाली है, जबकि सर्द पछुआ हवा के कारण कनकनी का भी अहसास होगा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में पछुआ हवा चलती रहेगी. इस बीच सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 24.0 एवं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

अब धीरे-धीरे तेज होगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, ठंड अब धीरे-धीरे तेज होगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया है. इससे कुछ इलाकों में बूंदा-बांदी हो सकती है, जबकि रात के तापमान में भी गिरावट संभव है. इस वजह से देर शाम से सुबह के बीच घना कोहरा भी रह सकता है. इधर, कोहरे के साथ सोमवार की सुबह हुई. हालांकि दोपहर के समय सूरज की एक झलक दिखी पर देखते-देखते बादलों ने ढंक लिया. वैसे, पूरे दिन आसमान में धुंध छायी रही. इस बीच सर्द पछुआ हवा का दौर लगातार जारी रहा. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. नतीजतन, सोमवार की दोपहर में भी कनकनी का अहसास होता रहा. इधर, मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी कर रखा है. ठंड तेज हो जाने का असर बाजार पर भी देखा जा रहा है. रेडिमेड कपड़े एवं बाजार की सामान्य दुकानों की ग्राहकी कम हो गयी है, जबकि गर्म कपड़े, हीटर व दवाओं की दुकानों पर लोग नजर आ रहे हैं.

फोटो-9 पूर्णिया 15- गर्म कपड़े में ठंड से बचते बाइक सवार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें