12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Purnia news : लाशों को ठिकाने लगाने के लिए सेफजोन बनता जा रहा मरंगा थाना क्षेत्र

Purnia news : कारण है कि थाना क्षेत्र में कई ऐसे सुनसान इलाके हैं, जहां लाशों को आसानी से ठिकाने लगाया जा सकता है.

Purnia news : हाल के वर्षों में पूर्णिया जिले का मरंगा थाना क्षेत्र भौगोलिक दृष्टिकोण से लाश को ठिकाने लगाने का सुरक्षित क्षेत्र बनता प्रतीत हो रहा है. जिस प्रकार से इस थाना क्षेत्र से ज्ञात एवं अज्ञात लाशों की बरामदगी हो रही है, उससे यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अपराधियों के लिए यह क्षेत्र हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए सेफ जोन बन गया है. इसकी खास वजह यह है कि मरंगा थाना क्षेत्र की सीमा कटिहार जिले को छूती है. इस थाना क्षेत्र में कई ऐसे सुनसान इलाके हैं, जहां लाशों को बड़ी आसानी से ठिकाने लगाया जा सकता है.

हत्या कर शव यहां फेंक जाते हैं

जिले से बाहर की गयी हत्या के बाद लाश को ठिकाना लगाने में संलिप्त अपराधियों को भी इसका लाभ मिल जा रहा है. ऐसा इसलिए कि वारदात के साथ लाश किसी और जिले की और मामला दर्ज हो जाता है मरंगा थाने में. इसमें अपराधियों को कहीं न कहीं अनुसंधान का लाभ मिलता रहता है. एक वर्ष पूर्व कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के एक युवक की लाश मरंगा थाना क्षेत्र के मेहता चौक के आगे बरामद की गयी थी. अपराधियों ने युवक की बरारी थाना क्षेत्र में हत्या कर उसकी लाश को ऑटो पर लोड कर मरंगा थाना क्षेत्र में लाकर सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया था. इसी प्रकार दो वर्ष पूर्व कटिहार जिले के कोढ़ा निवासी एक युवक की लाश ठाडा रमना बहियार में मिली थी. मृतक मखाना बेचने कोढ़ा से हरदा आया था और देर रात को घर नहीं लौटा था. अपराधियों ने कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र में उसकी हत्या कर लाश को मरंगा थाना क्षेत्र में ठिकाने लगा दिया था. हालांकि इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

एक पखवारे अंदर मिलीं चार लाशें

24 अगस्त की सुबह मरंगा थाना क्षेत्र के माफा पेट्रोल पंप के पीछे एक युवक की लाश झाड़ी से बरामद की गयी थी. लाश की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और हुई और लाश को यहां पर फेंका गया. सुबह स्थानीय लोगों ने युवक की लाश देख कर मरंगा थाने को सूचना दी. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की.

कटहलबाड़ी में मिली थी युवक की लाश

24 अगस्त की ही सुबह मरंगा थाना क्षेत्र के उफरैल गांव में एक कटहलबाड़ी में 30 वर्षीय एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी थी. हालांकि पुलिस ने लाश की पहचान कर ली है, जो पश्चिम बंगाल का रहनेवाला था. वह मरंगा थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रह कर ठेकेदारी करता था. थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि युवक का पारिवारिक विवाद चल रहा था.

झाड़ी में मिला था अज्ञात महिला का शव

13 अगस्त की सुबह एक अज्ञात महिला की लाश मरंगा थाना क्षेत्र के खिरहरी चौक से रहिका टोला की ओर जानेवाली सड़क किनारे झाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में बरामद की गयी थी. आशंका जतायी जा रही है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद उसकी लाश को मरंगा थाना क्षेत्र में लाकर फेंक दिया गया. महिला की कनपट्टी में गोली मारे जाने के निशान मिले हैं. पुलिस के साथ एफएसएल की टीम ने जांच-पड़ताल की और लाश का पोस्टमार्टम कराया गया. अब तक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि महिला की निर्मम तरीके से हत्या की गयी है. जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे प्रतीत होता है कि मृतका के किसी नजदीकी ने ही हत्या की है. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के दौरान एक्सरे रिपोर्ट में महिला को गोली मारे जाने की पुष्टि हुई है.

आइटीबीपी जवान का मिला शव

27 अगस्त की शाम को मरंगा थाना क्षेत्र के फरियानी के पास झाड़ी में आइटीबीपी के जवान की लाश मिली. मृत जवान कटिहार जिले के चेथरिया पीर स्थित आइटीबीपी कैंप में पदस्थापित था. लाश को मरंगा थाने की पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृतक के गले पर जख्म के निशान पाये गये हैं. इस मामले में हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें