Purnia news : आने वाले दिनों में पूर्णिया के हर घर प्रीपेड स्मार्ट मीटर से लैस होंगे. बिजली कंपनी धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. हालांकि ज्यादा बिल आने की उपभोक्ताओं की शिकायत बरकरार है, पर अब बहुत विरोध नहीं हो रहा है.
बहुत जल्द पूर्णिया के हर घर होंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर से लैस
बिजली कंपनी यह भरोसा दिला रही है कि इससे बिल अधिक नहीं आता. बिजली कंपनी द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने से पहले इसके फायदे के बारे भी जानकारी दी जा रही है. यही वजह है कि शहर से गांव तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान में तेजी आयी है. वैसे, शहरी इलाकों के 90 फीसदी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के शुरुआती दौर में बिजली कंपनी को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा था. लोगों में इस मीटर को लेकर कई गलतफहमी थी, जिसे कंपनी के अधिकारियों ने काफी हद तक दूर करने की कोशिश की. इसी का नतीजा है कि सिर्फ शहरी क्षेत्र में अब तक 53 हजार स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं, जबकि लक्ष्य करीब 65 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का है. कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो गांवों में भी स्मार्ट मीटर को लेकर जागरूकता आयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक लाख स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. आलम यह है कि अब शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से स्मार्ट मीटर लग रहा है. सहायक अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि लोग काफी हद तक जागरूक हुए हैं.
इस वर्ष जिले में लग जाएंगे शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर
बिजली कंपनी को दिसंबर 2025 तक जिले में शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य पूरा करना है. इसके लिए बिजली कंपनी की मुहिम जारी है. लोगों में जहां कोई गलतफहमी है, वहां इसके फायदे के बारे में समझाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए बिजली कंपनी द्वारा लोगों को हर स्तर से जागरूक किया जा रहा है. शहर के चौक-चौराहों पर भी बैनर-पोस्टर से लेकर सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. शिविर लगाकर भी स्मार्ट मीटर के फायदे बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इससे किसी भी हाल में गलत बिजली बिल नहीं आएगा. बिजली की जितनी खपत होगी पैसा उतना ही कटेगा. बिजली बिल का अपडेट मोबाइल पर मिलता रहेगा. एक दिन में कितनी बिजली खर्च हुई है, इसका भी हिसाब मोबाइल पर दिखायी पड़ेगा.
72 घंटे में खपत का भुगतान अगले रिचार्ज से कटेगा
प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करने के मामले में बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. जी हां, अगर स्मार्ट मीटर का रिचार्ज अचानक खत्म हो जाए और उपभोक्ता तुरंत रिचार्ज कराने में असमर्थ है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. बिहार सरकार की राहत के हिसाब से आपको 72 घंटे तक बिजली मिलती रहेगी. हालांकि इस दौरान उपभोक्ता को रिचार्ज कराना अनिवार्य होगा. अगर बिजली उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर रिचार्ज खत्म हो जाता है, तो उपभोक्ता अपने मीटर के काले बटन को 30 सेकेंड तक दबा कर अगले 72 घंटे तक बिजली की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा हर रिचार्ज पर केवल एक बार ही मिलेगी. हालांकि रिचार्ज कराने के बाद उपभोक्ता से इन 72 घंटों में उपयोग की गयी बिजली की खपत का भुगतान उनके नये रिचार्ज से काट लिया जाएगा.
पुराने बिल की बनेगी किस्त
अगर कोई उपभोक्ता पहली बार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा रहा है और उसके पुराने बिजली मीटर के विरुद्ध बड़ा बकाया है, तो उसका बिल प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने पर एक बार में नहीं कटेगा, बल्कि विभाग इंस्टॉलमेंट जारी करेगा. इंस्टॉलमेंट की रिपोर्ट एप पर दिखायी देगी. बिजली के उपभोक्ता कंपनी की इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
स्मार्ट मीटर के कई फायदे : कार्यपालक अभियंता
विद्युत आपूर्ति पूर्णिया अवर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बलवीर कुमार बागीस ने बताया कि पूर्णिया में प्रीपेड स्मार्ट मीटर तेजी से लग रहा है. जिले में अब तक करीब डेढ़ लाख प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से एक साथ कई फायदे हैं. बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के साथ-साथ जागरूक भी किया जा रहा है. उपभोक्ता अब स्वेच्छा से स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं.