धान खरीद : सबसे ज्यादा धान की खरीद बनमनखी व सबसे कम श्रीनगर में

पैक्स चुनाव के बाद आयी तेजी, अबतक 9,197.125 एमटी धान की हुई है खरीद

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 11:54 PM

पूर्णिया. किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद को लेकर सहकारिता विभाग सक्रिय है. विभाग ने अपने पैक्सों एवं व्यापार मंडलों के माध्यम से विगत 1 नवंबर से ही धान की खरीद शुरू कर दी है, जो अगले वर्ष 15 फरवरी तक की जायेगी. जबकि सीएमआर प्राप्ति की तिथि 15 जून तक निर्धारित है. इधर पैक्सों के निर्वाचन कार्य को लेकर गहमा गहमी के दौरान धान खरीद की मंद गति चुनाव की समाप्ति के बाद अब तेज हो गयी है. इस दफा सरकार ने साधारण धान हेतु क्रय मूल्य 2,300 रुपये प्रति क्विंटल का भाव निर्धारित किया है, जो गत वर्ष की तुलना में 117 रुपये प्रति क्विंटल आधिक है. जिले में सभी 14 प्रखंडों के पैक्सों व व्यापार मंडलों में धान की खरीद अब तेज हो गयी है. किसान अपने पसंद के किसी भी पैक्स में जाकर अपनी धान की फसल को बेचकर समर्थन मूल्य प्राप्त कर सकते हैं.

जिला सहकारिता पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि अबतक सहकारिता विभाग ने अपने 196 पैक्सों व सात व्यापार मंडलों के माध्यम से कुल 1,134 किसानों द्वारा बेची गयी कुल 9,197.125 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है. सबसे ज्यादा धान की खरीद बनमनखी प्रखंड में हुई है. यहां 173 किसानों से अबतक 1,587.400 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. वहीं सबसे कम खरीद वाला प्रखंड श्रीनगर है. यहां अबतक 173.4 मीट्रिक टन धान की खरीद सम्भव हुई है.

24 घंटे के अंदर किसानों को करें भुगतान : डीएम

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने भी बीते दिनों खरीफ वर्ष 2024-25 के अंतर्गत धान खरीद को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान धान की खरीद में और तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को उनके प्रखंड से संबंधित शत प्रतिशत पैक्सों को क्रियाशील करते हुए धान खरीद में तेजी लाने को कहा. उन्होंने धान खरीद में किसी भी तरह की शिथिलता बरतने से बिचौलियों के द्वारा किसानों के दोहन की आशंकाओं को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को धान खरीद का लक्ष्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा. वहीं धान खरीद के 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान करने के आदेश दिये.

वर्ष धान का समर्थन मूल्य

2023-24 – 2183 साधारण धान/प्रति क्विंटल,

2 203- ग्रेड A धान/प्रति क्विंटल

2024-25 – 2300 साधारण धान/प्रति क्विंटल,

2320- ग्रेड A धान/प्रति क्विंटल

किसानों के लिए व्यवस्था

न्यूनतम समर्थन मूल्य – 2300 रुपये प्रति क्विंटल

निबंधित रैयत किसानों के लिए बिक्री की अधिकतम सीमा 250 क्विंटल

गैर रैयत निबंधित किसानों के लिए अधिकतम सीमा 100 क्विंटल

15 फरवरी 2025 तक पैक्सों एवं व्यापार मंडलों पर होगी खरीद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version