20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंशीधर बृजवासी की जीत पर पूर्णिया के शिक्षकों में हर्ष

जिला स्कूल परिसर में शिक्षकों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगा कर मनाया जीत का जश्न

पूर्णिया. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर बृजवासी की जीत पर पूर्णिया के शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है. जिला स्कूल परिसर में शिक्षकों ने एक-दूसरे पर गुलाल लगा कर जीत का जश्न मनाया. शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने जीत पर कहा कि यह बिहार के शिक्षकों की सम्मान की लड़ाई थी. जिस तरह से विगत वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बहाने शिक्षकों को मानसिक तनावों से जूझना पड़ रहा है, उसका परिणाम तिरहुत उपचुनाव में शिक्षकों ने विपक्ष को भी नकार दिया. यह ऐतिहासिक जीत इस बात का भी संदेश दे रहा है कि आने वाले सभी स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पर अब शिक्षकों का कब्जा होगा. इस मौके पर प्रमंडलीय सचिव दीपक प्रसून, जिला महासचिव कटिहार संजय कुमार, संयोजक सुमित गुप्ता, शिक्षक नेता दीपक सिंह भदोरिया, अभिषेक पंकज, मणिकांत पासवान, रजनीश पांडे, निलय कुमार, पवन कुमार, ब्रज नंदन कुमार, सुनील कुमार, मनेंद्र विश्वास, पिंकू कुमार झा, प्रशांत कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार विश्वास, मीनाक्षी कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे. फोटो:10 पूर्णिया 18- हर्ष जताते शिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें