पूर्णिया. सड़क हादसे में शहर के शिवनगर, नेवालाल चौक (वार्ड 10) निवासी नंद किशोर कुमार की मौत हो गयी थी. मंगलवार को सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि व प्रवक्ता राजेश यादव ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और उनके परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने डीटीओ (जिला परिवहन अधिकारी) से बातचीत कर मृतक के परिवार को सरकारी सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इसके साथ ही, दुर्घटनास्थल पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. मृतक नंद किशोर कुमार अपने पीछे पत्नी शोभा देवी और तीन बच्चों, नक्स कुमार (3 वर्ष), राखी कुमारी (13 वर्ष), और रिया कुमारी (8 वर्ष) को छोड़ गये हैं. परिवार इस त्रासदी से गहरे सदमे में है. सांसद के प्रतिनिधियों ने हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए सरकार और प्रशासन से भी परिवार की मदद के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया. सांसद पप्पू यादव से भी बात कर हरसंभव मदद की जायेगी. मौके मो सोयेब, प्रवीण कुमार, दिवाकर ठाकुर, मंटू दास, गुड़ु शर्मा, श्रवण यादव, राजेश कुमार आदि मौजूद थे. फोटो- 10 पूर्णिया 16- शोकाकुल परिवार से मिलते सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है