Purnia News : पूर्णिया. अपने पूर्णिया पर अब बिहार राज्य परिवहन निगम मेहरबान दिख रहा है.पूर्णियावासियों का सफर सहज करने के लिए परिवहन निगम जिले को सौ से ज्यादा बसें देने जा रहा है. स्थानीय स्तर पर बसों के रख-रखाव की तैयारी भी की जा रही है. समझा जाता है कि इसी वर्ष अक्तूबर से दिसंबर के बीच जिले को सभी बसें मिल जायेंगी और क्रमवार रूप से सेवा भी शुरू कर दी जायेगी. परिवहन निगम द्वारा मुहैया करायी जाने वाली बसों में इलेक्ट्रिक, सीएनजी व डीजल की बसें शामिल हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया जिले में अब तक परिवहन निगम की ओर से सीमित बस सेवा रही है, जबकि लंबे अर्से से इसकी जरूरत महसूस की जाती रही है. पटना, रांची, मुजफ्फरपुर, छपरा के अलावा दूसरे राज्यों के लिए पूर्णिया में नगण्य बस सेवा रही है, जबकि यात्रियों की संख्या बेशुमार है. पूर्णिया से कोलकाता के लिए भी लोग निजी बसों के भरोसे रहते आ रहे हैं. मगर, परिवहन निगम ने अपनी बस सेवा को विस्तार रूप देने का मन बनाया है. विभागीय जानकारों ने बताया कि परिवहन निगम की नयी बसें न केवल प्रखंड और अनुमंडल तक चलायी जायेंगी, बल्कि दूसरे राज्यों के लिए भी अपनी सेवा देंगी.
नौ फीट लंबी व 37 सीट वाली होंगी बसें
परिवहन निगम द्वारा दी जाने वाली बसें नौ फीट लंबी एवं 37 सीट वाली होंगी. बस मुहैया होते ही रूटों का निर्धारण कर बसों का संचालन किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, विभाग यहां नगर बस सेवा संचालित करेगा. शहर में सिटी बसें चलने से आम नागरिकों को आवागमन ने सहूलियत होगी. लोगों को प्रदूषण मुक्त व सुरक्षित यात्रा को लेकर शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलायी जायेंगी. नयी बसों के आने के साथ ही थाना चौक स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम कार्यालय में आधारभूत संरचना को मजबूत की जायेगी.
बसों के लिए बनेगा हाइटेक डिपो
पूर्णिया को नयी बसों का आवंटन मिलते ही यहां हाइटेक डिपो का निर्माण किया जायेगा. कार्यालय परिसर में निर्बाध बिजली सप्लाई की व्यवस्था की जायेगी. सरकारी बस डिपो पर पार्किंग के साथ ही चार्जिंग स्टेशन, मेंटेनेंस पिट, वाशिंग, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग का निर्माण होगा. इंट्री व एक्जिट के लिे अलग- अलग गेट बनायेजायेंगे. बस डिपो विकसित होने के बाद यात्रियों के लिये अत्याधुनिक व्यवस्था होगी. पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनायेजायेंगे. रोशनी की उत्तम व्यवस्था होगी. यहां से धमदाहा, बीकोठी, बायसी,अमौर, जलालगढ़, अररिया, फारबिसगंज, वीरपुर, सिमराही, किशनगंज, दरभंगा, सिलीगुड़ी, सहरसा, मधेपुरा, रांची, बोकारो, रक्सौल, कोलकाता आदि रूटों के लिए बसें दौड़ेगी.
शहर की विभिन्न सड़कों पर चलेंगी बसें
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में भी बसें चलेगी. उक्त रूटों के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. अब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इन रूटों पर बसों के संचालन का निर्णय लिया है. बसों का संचालन प्रारंभ हो जाने पर लोग किफायती दर पर सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक यात्रा कर पायेंगे. इससे बसों में भीड़ कम तो होगी ही साथ ही यात्रा करना भी पहले की अपेक्षा सुगम हो जायेगा. इसे लेकर विभागीय कवायद तेज हो गयी है.