Purnia news : नये एसपी के आने के बाद से शहर के साथ-साथ पूरे जिले में बेहतर पुलिसिंग दिख रही है. एक ओर थानावार वाहनों की गहन चेकिंग हो रही है, वहीं दूसरी ओर डायल 112 गाड़ी का दायरा बढ़ाया गया है और इसकी जवाबदेही भी बढ़ी है. शहरी क्षेत्र में डायल 112 मोटरसाइकिल टीम का गठन किया गया है, जो लगातार गश्त लगा रही है. अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नियमित रूप से दिवा एवं रात्रि गश्ती हो रही है. थानों में गुंडा परेड कराया गया है और लाल नोटिस दी गयी है. फरार वारंटियों की गिरफ्तारी में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. प्रत्येक दिन जिले में डेढ़ दर्जन के करीब वारंटियों की गिरफ्तारी हो रही है. नशे के विरुद्ध भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शराब एवं स्मैक की बरामदगी हो रही है. आभूषण व्यवसायियों के साथ एसपी ने बैठक कर उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. छात्राओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस का उड़नदस्ता सक्रिय है.
डायल 112 बाइक टीम कर रही पेट्रोलिंग
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में डायल 112 बाइक की टीम को पेट्रोलिंग में लगाया गया है. इस टीम को तीन ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम में तीन सिपाही के साथ एक पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि डायल 112 बाइक का एक ग्रुप मरंगा एवं दूसरा ग्रुप मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तैनात किया गया है. डायल 112 बाइक टीम की पेट्रोलिंग से छोटे-छोटे अपराध पर अंकुश लगेगा. स्मैक नशे के खिलाफ पेट्रोलिंग टीम को लगाया गया है. स्मैक के सप्लायरों पर पुलिस की नजर है. जल्द ही इन धंधेबाजों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
चार परिक्ष्यमान डीएसपी कर रहे लॉज में रहनेवालों का सत्यापन
तनिष्क ज्वेलरी में 3.70 करोड़ के जेवर की लूट के बाद यह खुलासा हुआ था कि घटना से पूर्व सभी लुटेरे एक लॉज में रहे थे. इस घटना से सबक लेकर पूर्णिया पुलिस शहरी जिले के लॉज में रहनेवाले लड़कों के बारे में जानकारी ले रही है. इसके लिए चार परिक्ष्यमान डीएसपी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन चारों डीएसपी की टीम को जिले के चार भागों में बांट कर लॉज के सत्यापन की ड्यूटी दी गयी है. ये टीम प्रतिदिन शहर से लेकर जिले के लॉज में रहनेवाले छात्रों एवं लड़कों के बारे में पता लगा रही है और लॉज मालिकों को आवश्यक निर्देश दे रही है.
बड़ी घटना होने पर मिनटों में अलर्ट हो जायेगी पुलिस
जिले में अगर कोई बड़ी घटना होती है, तो अब अपराधियों की खैर नहीं है. घटना के बाद पुलिस को शीघ्र अलर्ट कर दिया जायेगा. कुछ ही मिनटों में जिले की सीमा को भी पूरी तरह से सील कर दिया जायेगा. इसके लिए जिले के 24 जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां से अपराधियों के जिले से बाहर भागने का रास्ता है.
24 जगहों को किया गया है चिह्नित : एसपी
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अक्सर अपराधी जिले से बाहर जल्द से जल्द भागते हैं. ऐसी स्थिति में अपराधियों को पकड़ने के लिए योजना बनायी गयी है. इसके लिए फिलहाल 24 जगहों को चिह्नित किया गया है. यह संख्या और भी बढ़ेगी. घटनाएं होने पर इन चिह्नित जगहों के नजदीकी थाने की पुलिस जल्द-से-जल्द वहां पहुंच कर नाकेबंदी करेगी. ऐसी घटना के बाद फौरन जिले के सभी थानों को घटना की सूचना दी जायेगी. एसपी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस का एक मॉक ड्रिल भी हुआ है.