Purnia news : धनतेरस पर खुला कुबेर का खजाना, दो सौ करोड़ के पार हुआ कारोबार
Purnia news : धनतेरस को लेकर फोरव्हीलर की बिक्री अच्छी-खासी हुई. एडवांस बुकिंग के बाद भी बाजार में इसकी मांग लगातार बनी रही.
Purnia news : धनतेरस पर मंगलवार को पूर्णिया समेत पूरे जिले के बाजार में जमकर धन की बारिश हुई. जिले में सर्राफा से लेकर बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, बाइक, स्कूटी, इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटी, फोरव्हीलर, रेडीमेड कपड़े की दुकानें गुलजार रहीं. करीब 200 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है. सर्वाधिक भीड़ शहर के भट्ठा बाजार में हुई.भीड़ इतनी अधिक थी कि शाम में लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा था. धनतेरस को लेकर भट्ठा बाजार दुल्हन की तरह सजा हुआ था. हर दुकान में खरीदारों की भीड़ नजर आ रही थी. इसके साथ ही रजनी चौक, कालीबाड़ी चौक, डीलक्स चौक की दुकानें भी खचाखच भरी थीं. उधर, मधुबनी बाजार के साथ खुश्कीबाग और गुलाबबाग के बाजार में भी खासी चहल-पहल रही. खास तौर पर गुलाबबाग में टीवीएस बाइक व स्कूटी के खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ी.
फोर व्हीलर की खूब हुई बिक्री
धनतेरस को लेकर फोरव्हीलर की बिक्री अच्छी-खासी हुई. एडवांस बुकिंग के बाद भी बाजार में इसकी मांग लगातार बनी रही. टाटा मोटर्स में बताया गया कि सफेद रंग की गाड़ियां लोगों की पहली पसंद रहीं. एडवांस बुकिंग के बावजूद लोगों की मांग को देखते हुए आपूर्ति में कमी रही. ज्यादा बिक्री वाली गाड़ियों में नेक्सोन और पंच शामिल रहीं. इस शो रूम से डेढ़ सौ से ज्यादा वाहनों की बिक्री हुई है. वैसे, महेंद्रा शोरूम पर बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे हुए थे, जिन्हें क्रमवार रूप से डिलिवरी दी गयी.
गर्म रहा टू व्हीलर्स का बाजार
टू व्हीलर्स के मामले में टीवीएस गुलाबबाग में युवाओं का रुझान अपाची और राइडर जैसे बाइक्स पर केंद्रीतरहा. स्पोर्ट्स बाइक भी लोगों ने पसंद की. ग्राहकों की सुविधा के लिए शोरूम में कई काउंटर लगाए गये थे, जहां कर्मी तमाम जानकारियां ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे थे. टीवीएस गुलाबबाग के एमडी चिरंजीव खेमका ने बताया कि बाइक की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रही. एडवांस बुकिंग के अलावा ग्राहकों को हाथों हाथ गाड़ियां दी गयीं. ग्राहकों के लिए खान-पान का भी इंतजाम रहा.
फाइनेंस स्कीम ने बाजार को दिया ग्रोथ
हीरो कंपनी के उषा मोटर्स में भी चिर-परिचित ब्रांड ग्लैमर और स्प्लेंडर की चमक जबर्दस्त रही. फाइनेंस स्कीम ने ग्राहकों को आकर्षित किया.साढ़े तीन सौ से ज्यादा बाइक की बिक्री हुई. एमडी सिद्धार्थ प्रताप ने बताया कि फाइनेंस की सुविधा ने वाहनों के बाजार को ग्रोथ दिया है. 85 प्रतिशत बाइक की बिक्री फाइनेंस सुविधा के तहत हुई है.
सर्राफा बाजार में 50 करोड़ का कारोबार
सर्राफा व्यापारियों की मानें, तो पूर्णिया जिले में जम कर जेवरात की खरीदारी हुई. सर्राफा बाजार के कारोबारियों की मानें, तो पूर्णिया में ज्वेलरी की छोटी-बड़ी 126 दुकानें हैं. इसके अलावा बड़े ब्रांडों में तनिष्क, रिलायंस और कल्याण के शो रूम भी खुले हैं. मंगलवार की शाम तक 50 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है. कारोबारियों ने बताया कि इस बार धनतेरस दो दिन हो गया है और इस लिहाज से बुधवार को भी बिक्री होने का अनुमान है. इस बाजार में चांदी के सिक्कों की बिकवाली अपेक्षाकृत अधिक रही. मध्यमवर्गीय लोगों ने सबसे ज्यादा चांदी के ही सिक्के खरीदे.
इलेक्ट्राॅनिक उपकरण खरीदने में जुटे रहे लोग
इलेक्ट्राॅनिक बाजार में टीवी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन खूब बिकी.इलेक्ट्राॅनिक उपकरण विक्रेताओं की मानें तो शादी विवाह के दिन करीब आ गये हैं. यही कारण है कि लोग उस नजरिये से भी धनतेरस पर एसी, फ्रिज, टीवी की खरीदारी कर रहे हैं.इलेक्ट्राॅनिक उपकरण विक्रेताओं का कहना था कि जिले में करीब पांच से छह करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री हुई है. फैंसी लाइटों से लेकर चांदी की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां भी लोगों ने खरीदीं.
बूम कर गया बर्तन बाजार
बर्तन कारोबारी हरेराम पोद्दार बताते हैं कि इस बार कापर स्टील इनर के बर्तन व फैंसी स्टील के जग, गिलास, थाली, कैसरोल आदि की बिक्री अधिक हुई है. इस बार धनतेरस पर बेहतर बिक्री बर्तनों की हुई है. फैंसी बर्तनों की भी बिक्री हुई. शहर के भट्ठा बाजार, रजनी चौक, काली बाड़ी चौक, चित्रवाणी रोड, डिलक्स चौक, कचहरी बाजार, आंबेडकर मार्केट, विकास बाजार, खुश्कीबाग, गुलाबबाग आदि के बर्तनों की दुकानों पर भारी भीड़ रही. करीब चार से पांच करोड़ के बर्तनों की बिक्री हुई. मध्यमवर्गीय लोगों की खरीदारी बर्तन बाजार में ही अधिक हुई. लोगों ने सबसे कम दाम में चम्मच खरीदा.