महिलाओं को लेकर लालू प्रसाद की टिपण्णी की मंत्री ने की निंदा पूर्णिया. महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की अमर्यादित टिपण्णी की बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि लालू यादव हमेशा महिलाओं को अपमानित व लज्जित करते रहते हैं. महिलाओं को अपमानित करने का लालू यादव का संस्कार व राजद पार्टी का पुराना नाता रहा है. लालू यादव के बयान से राजद का महिला विरोधी असली संस्कार व चेहरा उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले प्रदेश की महिलाएं लालू यादव के जंगलराज की भुक्तभोगी रहीं हैं. उनके शासन में महिलाओं की क्या स्थिति थी, वह किसी से छिपी नहीं है. उस समय महिलाओं और बेटियों के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल था. आज उनको इस बात से दर्द हो रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की आधी आबादी सशक्त हो रही है. वे खुलकर उनसे व उनकी पार्टी से ””लालू जी के जंगलराज”” पर सवाल पूछ रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरी में 35% और पंचायती तथा नगर निकाय चुनाव में 50% आरक्षण देकर महिलाओं को संबल प्रदान किया है. बिहार की महिलाएं स्वरोजगार से लेकर विभिन्न उच्च पदों पर बिहार का नाम रोशन कर रही हैं. बिहार की महिलाओं का विकास देख, उन्हें आंख सेंकने की वस्तु समझने वाले लोगों की तड़प और उनका दर्द समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह बात स्वाभाविक है कि लालू यादव और उनके पार्टी के लोगों को तकलीफ होना ही है. महिला विरोधी लालू यादव के घटिया बयान की मैं कड़ी शब्दों में निंदा करती हूं. फोटो-10 पूर्णिया 28- लेशी सिंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है