15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद पूर्णिया पुलिस प्रशासन अलर्ट

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने की जानकारी उन्हें मिली है. इसकी जांच करवायी जा रही है. उन्होंने बताया कि सांसद पप्पू यादव पहले से ही वाई श्रेणी के सुरक्षा में है. उन्हें जरूरत के हिसाब से सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले जो प्रकाश में आया है, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. इस मामले में पूरी जांच पड़ताल की जा रही है. सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद यहां उनके लोगों में खलबली मच गयी है. गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने वीडियो कॉल करके सांसद श्री यादव को जान से मारने की धमकी दी है. पप्पू यादव ने इसकी सूचना देते हुए बिहार के डीजीपी और गृह मंत्रालय से सुरक्षा की मांग की है. सांसद पप्पू यादव एक विशेष कार्यक्रम में सोमवार की अहले सुबह झारखंड के लिये रवाना हो गये हैं. दरअसल मुंबई में एनसीपी नेता व मंत्री बाबा सिद्दिकी की गोली मार कर हुई हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने खेद प्रकट करते हुए चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नेटवर्क को दो घंटे में समाप्त कर देने की बात कही थी. इसके बाद ही उनकी कही गयी बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. इधर तीन दिन पूर्व पप्पू यादव रांची से मुंबई पहुंच कर दिवंगत बाबा सिद्दिकी के परिजनों से मिले थे. उन्होंने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान से भी मिलने की कोशिश की थी. पप्पू यादव के मुंबई से वापस लौटने के बाद ही उन्हें फोन व सोशल मीडिया पर धमकी मिलने लगी. धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने अपनी तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सार्वजनिक नहीं की है. सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी मिलने की सूचना रविवार की शाम में उस समय मिली जब वे खगड़िया से एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी फोन पर सूबे के डीजीपी व पूर्णिया रेंज के आइजी को दी. पप्पू यादव की अनुपस्थिति में सांसद कार्यालय अर्जुन भवन दिन भर सुनसान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें