पूर्णिया के रेलवे स्टेशन का हो आधुनिकीकरण : पप्पू यादव

सांसद के आग्रह पर रेल मंत्री ने लिया संज्ञान

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:33 PM
an image

सांसद के आग्रह पर रेल मंत्री ने लिया संज्ञान, दिये कार्यवाही का निर्देश पूर्णिया. पूर्णिया के विकास को नयी गति देने के उद्देश्य से सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर पूर्णिया और आसपास के रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने का आग्रह किया था. उनके इस आग्रह पर रेल मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित निदेशालय को विस्तृत जांच के निर्देश दे दिये हैं. सांसद पप्पू यादव ने अपने पत्र में लिखा था कि भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के कई रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है. उन्होंने आग्रह किया कि उनके संसदीय क्षेत्र कोशी-सीमांचल के अंतर्गत आने वाले पूर्णिया, पूर्णिया कोर्ट, जलालगढ़, बनमनखी, मुरलीगंज, कसबा, बिहारीगंज, जानकीनगर रेलवे स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया जाये. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए इन सभी रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने संबंधित निदेशालय को इन स्टेशनों की स्थिति का आकलन करने और उन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की संभावना पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और विकास किया जाता है. इस योजना में स्टेशन परिसरों का पुनर्विकास, यात्री सुविधाओं में सुधार, साफ-सफाई, वेटिंग एरिया, पार्किंग, यात्री सूचना प्रणाली, और डिजिटल सुविधाएं शामिल की जाती हैं. यह योजना न केवल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाती है, बल्कि स्थानीय क्षेत्रों के आर्थिक विकास में भी सहायक होती है. इसको लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोशी-सीमांचल क्षेत्र में रेलवे स्टेशनों के विकास से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं में बड़ा सुधार आयेगा. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से बुनियादी ढांचे की कमी से जूझ रहा है. इन स्टेशनों का आधुनिकीकरण होने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा. फोटो- 19 पूर्णिया 4- पप्पू यादव का फाइल फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version