17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में 12 करोड़ की लागत से बनेगी रानीपतरा-मंझेली सड़क, सांसद-विधायक ने किया शिलान्यास

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा से मंझेली जाने वाली सड़क का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद संतोष कुशवाहा व सदर विधायक विजय खेमका ने किया. सड़क एवं पुल का निर्माण लगभग 12 करोड़ की लागत से होगा.

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा से मंझेली जाने वाली सड़क का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद संतोष कुशवाहा व सदर विधायक विजय खेमका ने किया. सड़क एवं पुल का निर्माण लगभग 12 करोड़ की लागत से होगा. सासंद संतोष कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रानीपतरा मंझेली तक जाने वाली सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तीसरे फेज की है. बहुत जल्द ही मंझेली चौक से बरसौनी तक जाने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया जाएगा.

सभी सड़को को एनएच से जोड़ा जाएगा

सासंद संतोष कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया की सभी सड़को को एनएच से जोड़ा जाएगा जो एक रिंग रोड की तरह होगा. एयरपोर्ट का काम जल्द शुरू किया जाएगा1 गुलाबबाग बाजार समिति को सौ करोड़ की लागत मॉडल बाजार विकसित करने का कार्ययोजना है, जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा.

सभी जर्जर सड़क का निर्माण क्रमबद्ध शुरू

वही विधायक विजय खेमका ने कहा कि सभी जर्जर सड़क का निर्माण क्रमबद्ध शुरू हो गया है. क्षेत्र के कई पुल पुलिया बनाने का डीपीआर तैयारकर विभाग को भेजा जा चुका है. रानीपतरा सर्वोदय आश्रम को गांधी सर्किट से जोड़ने का कार्य किया जा चुका है. स्थल चयन का कार्य अंतिम चरण में है जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने की

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, सर्वोदय आश्रम के अध्यक्ष प्रदीप सरकार, बिमल सिंह, प्रो. कमलेश्वरी प्रसाद मेहता, पिंटू वर्मा, सुरेश चौधरी, बैधनाथ मेहता, डिमिया छतरजान पंचायत के मुखिया अंगद मंडल आदि शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार सिंह ने की. वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन सिंघेश्वर मेहता ने किया.

प्राकृतिक चिकित्सालय के जीर्णोद्धार की मांग

मौके पर भाजपा नेता सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अंगद मंडल ने रानीपतरा सर्वोदय आश्रम एवं प्राकृतिक चिकित्सालय के जीर्णोद्धार की मांग की. प्रो. कमलेश्वरी मेहता ने कहा कि रानीपतरा बाजार से रानीपतरा रैक प्वाइंट के लिए एक अलग सड़क बनाने की जरूरत है. उन्होंने रानीपतरा रेलवेस्टेशन के समीप बसे करीब 200 घरो तक जाने आने के लिये सड़क निर्माण करवाने की मांग की.

Also Read: कटिहार में बिना सूचना के आठ घंटे कट रही बिजली से हालत दयनीय, 15 से 16 घंटे ही हो रही आपूर्ति
मौके पर मौजूद लोग 

मौके पर संवेदक रमेश झा उर्फ बबलू झा, संवेदक बुद्धन सिंह, मुख्तार आलम, रंजीत चौधरी, बमबम साह, कैलाश दास, पैक्स अध्यक्ष अचिंत मेहता, बलवीर साह, पिंटू वर्मा, राजेन्द्र मेहता, विश्वजीत सिंह, विनोद मेहता, महेश सिंह, नीलू सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुकेश पाल, सऊद, राजकुमार सिंह, योगेंद्र यादव, मोदी पोद्दार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें