प्रसव पूर्व जांच में पूर्णिया पूरे सूबे में दूसरे पायदान पर

ओपीडी में ज्यादा मरीजों के इलाज का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 5:30 PM
an image

पूर्णिया. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की चार बार जांच सुनिश्चित करते हुए लाभार्थियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने के मामले में पूर्णिया जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है. यह बातें स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान सामने आयी. बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के दौरान अति गंभीर मामले की पहचान करते हुए उन्हें ज्यादा मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही जरुरत होने पर संबंधित लाभार्थियों को विशेष जांच के लिए एम्बुलेंस द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, डीपीएम के साथ साथ सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारी और आइसीडीएस अधिकारी उपस्थित रहे. ओपीडी में ज्यादा मरीजों के इलाज का निर्देश जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के ओपीडी में मरीजों की इलाज की संख्या में वृद्धि लाने का निर्देश दिया है. वहीँ जिन स्थानों पर मरीजों की संख्या में कमी पायी जा रही है वहां के संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से शोकॉज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड श्रीनगर और बायसी में इस पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन की टीम अस्पतालों का करेगी औचक निरीक्षण समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा में लोगों को दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम समय समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेगी तथा उपस्थित चिकित्सकों, जांच किए जाने वाले मरीजों के साथ उपलब्ध दवाईयों की जानकारी भी लेगी. इसके लिए उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का नियमित अपडेट रखने को कहा है. फोटो -27 पूर्णिया 10- स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक करते डीएम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version