23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात्रिकालीन स्वास्थ्य सुविधा में पूर्णिया सूबे में दूसरे पायदान पर

रात्रिकालीन स्वास्थ्य सुविधा

पूर्णिया. रात में प्रखंड अस्पताल द्वारा मरीजों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने में पूर्णिया जिला 93 प्रतिशत उपलब्धि के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर है. जुलाई माह में जिले के सभी अस्पतालों में 25 हजार 428 मरीज रात के समय मेडिकल सहायता के लिए उपलब्ध हुए जिसमें से 23 हजार 534 मरीजों का उपचार प्रखंड अस्पताल में ही उपलब्ध हो गया. वहीं गंभीर स्थिति वाले मरीजों को फर्स्ट एड देते हुए विशेष उपचार हेतु बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया. सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए दवाई उपलब्ध रखने का आवश्यक निर्देश दिया है जिससे सभी मरीजों को आवश्यक दवाई पर्याप्त मात्रा में मिल सके. समुदाय स्तर पर ई-संजीवनी टेलीकंसल्टेंसी द्वारा मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से भी चिकित्सकों से मेडिकल सहायता उपलब्ध कराते हुए आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने का आवश्यक निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जुलाई माह में जिले में 7 हजार 064 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित किया गया है. उपलब्ध जनसंख्या के आधार पर पूर्णिया जिला में हर माह 09 हजार 645 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सिविल सर्जन द्वारा सभी अधिकारियों को इसमें सुधार करते हुए ज्यादा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करते हुए हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान करते हुए आवश्यक टीकाकरण एवं शत प्रतिशत प्रखंड या जिला अस्पताल में प्रसव कराने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

लैंगिक समानता में जिला राज्य में दूसरे स्थान पर

लैंगिक समानता में पूर्णिया जिला जुलाई महीने में 1000 महिलाओं की संख्या में 958 पुरुष के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर है. बिहार में 1000 पुरुषों की संख्या में 963 महिलाओं के साथ मधेपुरा जिला पहले स्थान पर है. वहीं जन्म के बाद नवजात शिशुओं को एक घंटे के अंदर स्तनपान सुनिश्चित कराने में भी पूर्णिया जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है. पूर्णिया जिले में 100 प्रतिशत नवजात शिशुओं को जन्म के बाद एक घंटे के भीतर मां का स्तनपान कराना सुनिश्चित किया जाता है. जुलाई माह में पूर्णिया जिले में जन्म होने वाले 06 हजार 546 बच्चों का जन्म के बाद एक घंटे के अंदर मां का स्तनपान कराया गया है. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने नवजात शिशुओं को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण भी करवाने का सभी प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

फोटो. 1 पूर्णिया 2- बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें